---विज्ञापन---

धूम मचाने आ गई नई Facelift Kia Seltos, झलक देख बाकी कारों को भूल जाएंगे

Facelift Kia Seltos: दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी Kia ने वर्ष 2019 में अपनी पहली कार Seltos के साथ भारत में कदम रखा था। बहुत जल्द यह कार अपने फीचर्स और ग्राहकों से मिले रेस्पोंस के चलते देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। आज भी यह कार लोगों की पसंद बनी हुई […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Nov 16, 2022 19:33
Share :
Kia Seltos, facelift Kia Seltos, Kia Seltos price, Seltos features, Kia Seltos mileage,

Facelift Kia Seltos: दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी Kia ने वर्ष 2019 में अपनी पहली कार Seltos के साथ भारत में कदम रखा था। बहुत जल्द यह कार अपने फीचर्स और ग्राहकों से मिले रेस्पोंस के चलते देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। आज भी यह कार लोगों की पसंद बनी हुई है। अब कंपनी अपनी इस कार का नया Facelift Kia Seltos वर्जन लॉन्च करेगी। नए मॉडल को दक्षिण कोरिया के घरेलू बाजार में लॉन्च किया जा चुका है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगले सप्ताह यह कार अमरीका में डेब्यू करेगी। हालांकि मार्केट में किया ने कई दूसरे मॉडल्स Sportage, Sorento और Telluride उतारे हुए हैं, फिर भी Seltos ने अपना फैन बेस बना लिया है। कंपनी उम्मीद कर रही है कि अब अपडेटेड सेल्टोस की शुरूआत के साथ ही इस कार की लोकप्रियता और भी ज्यादा बढ़ेगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः सड़क पर गर्दा उड़ाने आ रही है नई MG compact EV, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स, कीमत भी बजट में

नई Kia Seltos में मिलेंगे ये फीचर्स

सोशल मीडिया पर आई फोटोज के अनुसार नई कार में एक बड़े ग्रिल के साथ एक नया लुक मिलता है जो पहले से ज्यादा अट्रेक्टिव और खूबसूरत दिखता है। हेडलाइट्स को भी रिडिजाईन किया गया है, इसके साथ ही फ्रंट के पूरे लुक को बेहतर बनाने के लिए फ्रंट बम्पर को भी नया रूप दिया गया है। कार के बैक में लाइट्स को पहले से सुंदर डिजाईन दिया गया है जो एक फैली हुई लाइट स्ट्रिप द्वारा आपस में जुड़ी हुई हैं।

---विज्ञापन---

यदि कार का इंटीरियर देखें तो नई Kia Seltos में अपडेटेड 10.25 इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और नया 10.25 इंच ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। अंदर केबिन में ज्यादा चेंज नहीं करते हुए उसी में कुछ कॉस्मेटिक चेंजेज किए गए हैं, जैसे एयर वेंट्स पर रिवर्क किया गया है।

यह भी पढ़ेंः Hyundai की ये 3 कारें माइलेज देने में सबका बाप! एक की कीमत 6 लाख से भी कम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमरीका में लॉन्च की जा रही किआ सेल्टोस में 2.0 लीटर कैपेसिटी वाला 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 147 hp की पावर और 180 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकात है। यदि भारत की बात करें तो यहां पर सेल्टोस वर्तमान में 1.4 लीटर जीडीआई टर्बो पेट्रोल, 1.5 लीटर स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन्स में मिल रही है। माना जा रहा है कि नए फेसलिफ्ट वर्जन में भी इंजन में ज्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 15, 2022 06:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें