---विज्ञापन---

Electric Cars पर बंपर डिस्काउंट, 4 लाख सस्ती मिल रही Mahindra XUV400 EV तो 3 लाख डिस्काउंट पर घर ले जाएं Hyundai Kona

Year end Ev car discounts details in hindi: किफायती ईवी कार Tata Tiago EV और लग्जरी Hyundai Ioniq 5 पर फिलहाल किसी तरह का डिस्काउंट नहीं है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 10, 2023 14:20
Share :
Electric Cars, year end car discounts, year end car offer, year end car offers 2023 ,Electric Cars Discount Offers
Electric Cars year end car discounts

Year end car discounts details in hindi: ईयर एंड पर कार निर्माता कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही हैं। सबसे ज्यादा 4.2 लाख रुपये का डिस्कांउट Mahindra XUV400 EV पर मिल रहा है। जानकारी के अनुसार महिंद्रा अपनी कार के EL Trim पर यह छूट दे रहा है। इसके बाद Hyundai Kona EV पर 3 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, MG Zs EV पर 1 लाख और MG Comet EV पर 65000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। किफायती ईवी कार Tata Tiago EV और लग्जरी Hyundai Ioniq5 पर फिलहाल किसी तरह का डिस्काउंट नहीं है। बता दें इन डिस्काउंट ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और अन्य छूट शामिल है।

नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें Mahindra XUV400 EV

---विज्ञापन---

Mahindra XUV400 EV

इलेक्ट्रिक सेगमेट में यह कंपनी की शानदार एसयूवी कार है। साल 2024 में इसके नए अपडेट वर्जन को पेश किया जाएगा। फिलहाल बाजार में मौजूद XUV400 EV का बेस मॉडल 15.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। महिंद्रा की यह एसयूवी कार 34.5 kWh और 39.4 kWh दो बैटरी सेटअप के साथ मिलती है। 10 कलर में मिलने वाली इस धाकड़ कार में 378 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर अधिकतम 456 km की माइलेज देती है। यह पांच सीटर कार है और इसका टॉप मॉडल 19.39 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। 50 kW DC फास्ट चार्जर से यह कार 50 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है वहीं, 7.2 kW AC चर्जार से यह 6.5 घंटे में फुल चार्ज होती है।

---विज्ञापन---

नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें Hyundai Kona

Hyundai Kona

यह सुपर स्मार्ट कार है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 452 km तक चलती है। Hyundai Kona पांच सीटर कार है, जिसमें पांच कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। कंपनी अपनी इस धांसू कार में 39.2 kWh की बैटरी पैक देती है, जो 136 PS की पावर और 395 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। हुंडई की इस कार में सामान रखने के लिए 332 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। कार का बेस मॉडल 23.84 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। यह कार 50kW DC फास्ट चार्जर से 57 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। बात करें तो MG Comet EV की तो इस कार का बेस मॉडल 7.98 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 10, 2023 02:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें