---विज्ञापन---

‘देश में नहीं चलेंगी बिना ड्राइवर की कारें’, नितिन गडकरी ने इसके पीछे की बताई वजह

Driverless Cars In India : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा कि मैं देश में बिना ड्राइवर की कार चलने की अनुमति नहीं दूंगा।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 2, 2024 20:49
Share :
Union Minister Shri @nitin_gadkari Ji
Union Minister Shri @nitin_gadkari Ji

Driverless Cars In India : देश में बिना चालक वाली यानी ड्राइवरलेस वाली कारें नहीं चलेंगी। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर ड्राइवररहित कारों को लेकर अपना विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि मैं जब तक परिवहन मंत्री रहूंगा, तबतक आप ड्राइवरलेस कार चलाने की बात को भूल ही जाएं। उन्होंने इसके पीछे की एक बड़ी वजह भी बनाई है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा कि मैं देश में बिना ड्राइवर की कार चलने की अनुमति नहीं दूंगा। इसकी वजह से कई लोगों को नुकसान पहुंचेगा। जो लोग ड्राइवर के पेशे में हैं उनकी नौकरियां चली जाएंगी, इसलिए मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि मुझसे इस पर कई बार सवाल पूछा गया और मैंने हर बार यही कहा कि मेरे परिवहन मंत्री रहने हुए ऐसा संभव नहीं है।

यह भी पढ़ें : सस्ते होने जा रहे हैं EV, जानें सरकार का क्या है प्लान

जानें टेस्ला के बारे में क्या बोले नितिन गडकरी

आपको बता दें कि अमेरिका स्थित ईवी निर्माता टेस्ला भारत में भी अपना पैर जमाना चाहता है। इसके लिए उसने भारत से इनपोर्ट टैक्स में छूट की मांग की है। इसे लेकर नितिन गडकरी ने कहा कि भारत में टेस्ला कंपनी का वेलकम है, लेकिन कारों का निर्माण भारत में होना चाहिए। चीन से आयात नहीं होगा। उन्होंने कहा कि चीन में निर्माण और फिर भारत में आयात करना टेस्ला के लिए संभव नहीं है।

भारत में कार कंपनियों की नहीं गलेगी दाल

आपको बता दें कि गाड़ी बनाने वाली कई दिग्गज कंपनियां ड्राइवरलेस कारों पर काम कर रही हैं। इसे लेकर कई देशों में परीक्षण भी चल रहा है। अब ये कंपनियां अपनी ड्राइवरलेस कारों को लॉन्च करने पर विचार कर रही हैं, लेकिन भारत में यह संभव नहीं हो सकता है। भारत सरकार ने ड्राइवरलेस कारों को लेकर अपना विचार स्पष्ट कर दिया है।

(Valium)

First published on: Dec 18, 2023 02:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें