---विज्ञापन---

समय से पहले मोटरसाइकिल का खुल जाएगा इंजन! अगर आप भी कर रहे हैं ये गलतियां

हर सर्विस पर इंजन ऑयल चेंज होता है, लेकिन यह भी कहा जाता है कि अगर आपकी मोटरसाइकिल ज्यादा चलती है तो 2000 से 5000 किलोमीटर के बाद इंजन ऑयल को जरूर चैक करवा लेना चाहिए।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Feb 9, 2025 19:10
Share :

Be Careful while using Motorcycle: मौसम बदल रहा है,सुबह शाम की ठंड रह गई है। आप जितना अपने ऊपर ध्यान देते हैं उतना ध्यान आपको अपनी मोटरसाइकिल पर भी देने की जरूरत है। मोटरसाइकिल की सर्विस अगर टाइम पर ना हो तो यह काफी नुकसानदायक हो सकती है। अक्सर लोग सर्विस को अनदेखा कर जाते हैं जो बाद में महंगा भी पड़ता है। लेकिन समय रहते सर्विस करवा ली जाए तो आपकी मोटरसाइकिल चकाचक रहेगी और बीच रास्ते ब्रेकडाउन का शिकार भी नहीं होगी।

जरूरी है समय पर इंजन ऑयल बदलना 

हर सर्विस पर इंजन ऑयल चेंज होता है, लेकिन यह भी कहा जाता है कि अगर आपकी मोटरसाइकिल ज्यादा चलती है तो 2000 से 5000 किलोमीटर के बाद इंजन ऑयल को जरूर चैक करवा लेना चाहिए। कुछ लोग ऐसा नहीं करते जिसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ता है। अगर इंजन ऑयल काला पड़ गया हो या कम हो गया हो तो इसे बदल लें या टॉप अप करवा लें।

---विज्ञापन---

खराब एयर फ़िल्टर से गिरती है माइलेज

मोटरसाइकिलमें लगा एयर फ़िल्टर अगर साफ़ नहीं और बहुत गंदा हो गया है तो यह इंजन की परफॉरमेंस को खराब करके माइलेज को गिरा सकता है। यह इंजन में ठीक वैसे ही काम करता है जैसे हमारे शरीर में फेफड़े काम करते हैं। इसलिए एयर फिल्टर की सफाई जरूरी है और अगर यह खराब हो जाए तो उसे समय रहते इसे बदल देना चाहिए। हर 1500 किलोमीटर से 2000 किलोमीटर पर एयर फिल्टर बदल लेना चाहिए। अगर संभव हो तो रेगुलर फ़िल्टर की सफाई भी करवा लेनी चाहिए।

---विज्ञापन---

चेन को हमेशा रखें क्लीन

यह भी देखने में आता है कि लोग समय पर मोटरसाइकिल ने लगी चेन सेट की सफाई नहीं करते जिसकी वजह से धूल-मिट्टी चिपक जाती है। इतना ही नहीं अगर चेन ढीली हो जाए तो उसे टाइट भी नहीं करते..अब ऐसे में चलते-चलते बीच रास्ते में चेन टूट सकती है। इसलिए समय -समय पर चेन को क्लीन और टाइट करवा लेना जरूरी होता है। ध्यान रहे हर 17000-19000 किलोमीटर के आस-पास चेन सेट को जरूर बदला लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें:  Mahindra ने किया स्टॉक क्लियर, Thar पर आया 1.25 लाख का डिस्काउंट

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Feb 09, 2025 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें