---विज्ञापन---

इस दिवाली BYD Seal इलेक्ट्रिक कार से लेकर नई Mercedes-Benz Coupe तक होगी लॉन्च, देखें लिस्ट

BYD Seal को Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त है। BYD Seal में 82.5kWh का बैटरी पैक मिलेगा।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Oct 31, 2023 22:40
Share :
BYD Seal
BYD Seal

BYD Seal: नवंबर 2023 में धनतेरस, दिवाली, छठ पर्व आदि त्यौहारों को ध्यान में रखकर कई कार निर्माता कंपनी अपनी नई गाड़ियों को लॉन्च करने वाली है। नवंबर माह में इलेक्ट्रिक कार, लग्जरी सेडान कार और स्पोर्ट्स बाइक पेश की जा सकती हैं। आइए आपको आने वाली कारों व बाइकों के बारे में बताते हैं।

BYD Seal

यह इलेक्ट्रिक सेडान कार है। अनुमान है कि यह जल्द ही लॉन्च होगी। यह कार शुरुआती कीमत 60 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जाएगी। BYD Seal को Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त है। BYD Seal में 82.5kWh का बैटरी पैक मिलेगा। इसमें डुअल मोटर सेटअप मिलेगा। इस कार में 530 PS की पावर और 670 Nm का टॉर्क जेनरेट होगा। यह कार सिंगल चार्ज पर लगभग 700 km की ड्राइविंग रेज देगी। इस कार में 61.4 kWh बैटरी पैक का भी ऑप्शन मिलेगा। अनुमान है कि यह कार 1 नवंबर को लॉन्च होगी। यह हाई रेंज कार है।

---विज्ञापन---
Land Rover Defender

Land Rover Defender

Mercedes-Benz GLC Coupe

यह कूपे कार है, जो नवंबर में लॉन्च होगी। यह कार 65 लाख रुपये में ऑफर की जाएगी। इसमें अलग-अलग सात वेरिएंट मिलेंगे। यह हाईब्रिड कार 2-लीटर इंजन पावर के साथ मिलेगी। इस कार में पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन मिलेंगे। कार के पेट्रोल वर्जन में 204 PS की पावर और 320 Nm का टॉर्क और डीजल पर 197 PS की पावर और 440 Nm का टॉर्क मिलेगा। कार में 11.9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। अनुमान है कि यह कार 1 नवंबर को लॉन्च होगी। यह सुपर लग्जरी कार है।

यह गाड़ियां भी होंगी लॉन्च 

इसके अलावा त्यौहारों पर Ferrari Purosangue, Land Rover Defender 5-door, Skoda Octavia RS IV और 2023 Volkswagen Polo 15 Nov के लॉन्च होने का अनुमान है। वहीं, KTM E-Duke 16 Nov, Lamborghini Revuelto 20 Nov, Harley Davidson EDT600R 28 Nov को लॉन्च होगी। वहीं, Honda CB350 Cruiser और Honda XL750 Transalp 29 Nov को लॉन्च होगी। Kawasaki Eliminator 400 बाइक 30 Nov को लॉन्च हो सकती है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Oct 31, 2023 10:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें