TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IND vs ENG

---विज्ञापन---

7 सेकंड में पकड़ती है 100 kph की स्पीड, BMW ने लॉन्च की X3 सीरीज की नई कार xLine, जानें कीमत

BMW Cars : बीएमडब्ल्यू अपनी लग्जरी कारों के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में कंपनी ने BMW X3 20d xLine लॉन्च की है। यह कार शुरूआती कीमत 67.5 लाख रुपये एक्स शोरुम में मिलेगी। यह कार मार्केट में Land Rover Discovery Sport, Audi Q5 और Volvo XC60 को टक्कर देगी। केवल डीजल इंजन में […]

bmw x3 20d xline
BMW Cars : बीएमडब्ल्यू अपनी लग्जरी कारों के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में कंपनी ने BMW X3 20d xLine लॉन्च की है। यह कार शुरूआती कीमत 67.5 लाख रुपये एक्स शोरुम में मिलेगी। यह कार मार्केट में Land Rover Discovery Sport, Audi Q5 और Volvo XC60 को टक्कर देगी।

केवल डीजल इंजन में मिलेगी

BMW X3 20d xLine केवल डीजल वेरिएंट में मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 2-L , 4-सिलेंडर, टर्बो-डीजल दिया जा रहा है। यह इंजन 190 bhp पावर और 400 Nm टार्क जेनरेट करता है। कार में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है। [caption id="attachment_194857" align="alignnone" ] bmw x3 20d xline[/caption]

कार की टॉप स्पीड 213 किमी प्रति घंटा है

कार 7.9 सेकंड में 0-100 kph की स्पीड पाने की क्षमता रखती है। कार की टॉप स्पीड 213 किमी प्रति घंटा है। इसमें अडैप्टिव LED हेडलाइट,डी-पिलर से बूट तक फैली हुई टेल-लाइट्स,पैनोरमिक ग्लास रूफ, आईड्राइव सिस्टम के साथ 12.3 इंच इंफोटेनमेंट यूनिट आदि फीचर्स हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.