BMW i4: BMW अपनी कारों में लग्जरी फीचर्स के लिए जाना जाता है। कंपनी की एक हाई क्लास इलेक्ट्रिक कार है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 590 km तक चलता है। यह स्टाइलिश कार 250 kW डीसी चार्जर से महज 30 मिनट में चार्ज हो जाती है। कार में सुपर बिग 14.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।
ISOFIX चाइल्ड एंकरेज
इस एलीट कार में पैसेंजर सेफ्टी के लिए रियर सीट पर ISOFIX चाइल्ड एंकरेज मिलता है। कंपनी कार को शुरुआती कीमत 72.50 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर कर रही है। बाजार में इसके टक्कर की Volvo XC40 Recharge, Kia EV6 और Hyundai Ioniq 5 सरीखें कारें हैं। Volvo XC40 Recharge शुरुआती कीमत 56.90 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल
BMW i4 में डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल मिलता है, यह चारों पहियों को कंट्रोल करने मे मदद करता है। इस बिग साइज कार में 470 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। यह लॉन्ग रूट फैमिली कार है। यह पावरफुल कार 190 kmph की टॉप स्पीड देती है। यह कार 11kW के चार्जर से 8.5 घंटे में चार्ज होता है। यह हाई स्पीड कार है।
मिलते हैं दो बैटरी पैक
BMW की इस कार में छह एयरबैग दिए गए हैं। कार में पावर्ड टेलगेट और एडजस्टेबल फ्रंट सीट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। कार में 50 kW DC चार्जर का भी ऑप्शन हैं। जिससे यह कार 1.3 घंटे में लगभग 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। यह पांच सीटर कार है, जिसमें 70.2 kwh और 83.9 kwh दो बैटरी पैक ऑफर किए जाते हैं।
12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
कार में 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है, जो इसके इंटीरियर लुक्स को बढ़ाता है। इसमें 335.25 Bhp की पावर मिलती है।इसके टक्कर की Volvo XC40 Recharge की बात करें तो यह कार सिंगल चार्ज पर 418 km की रेंज देता है। इस कार में 408.0 Bhp की पावर मिलती है। इस पांच सीटर कार 180 kmph की टॉप स्पीड मिलता है। यह कार 78 kwh की बैटरी पैक में ऑफर की जाती है।