TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

अजब-गजब: आ गई बिना पहिए की साइकिल, चौंकिए मत, यह सच है जनाब, देखें वीडियो

Bicycle without wheels: क्या साइकिल बिना पहिए के चल सकती है?, क्या साइकिल का पहिया गोल के अलावा किसी अन्य आकार का हो सकता है? इन दोनों सवाल पर आपका जवाब यकीनन न ही होगा। लेकिन इंजीनियर और यूट्यूबर सर्गी गोर्डियेव ने व्हीललेस साइकिल बनाकर यह कर दिखाया है। व्हील बेल्ट के दो सेट लगाकर […]

फाइल फोटो

Bicycle without wheels: क्या साइकिल बिना पहिए के चल सकती है?, क्या साइकिल का पहिया गोल के अलावा किसी अन्य आकार का हो सकता है? इन दोनों सवाल पर आपका जवाब यकीनन न ही होगा। लेकिन इंजीनियर और यूट्यूबर सर्गी गोर्डियेव ने व्हीललेस साइकिल बनाकर यह कर दिखाया है।

व्हील बेल्ट के दो सेट लगाकर पहिए बनाएं

हाल ही में यूट्यूब चैनल THE Q पर एक वीडियो अपलोड किया है। जिसमें उन्होंने व्हील बेल्ट के दो सेट लगाकर पहिए बनाएं है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा की यह सब उन्होंने मजे के लिए किया है। यह साइकिल बेहद अट्रैक्टिव लग रही है।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-अजब-गजब: ‘सूरज गोल, चंदा गोल..’ लेकिन साइकिल के पहिए चौकोर, देखें वीडियो 

दूर से देखने में किसी आर्मी टैंक की तरह 

इससे पहले भी वह चौकोर पहिए की साइकिल बना चुके हैं। अपनी नई वीडियो में पहिए की जगह व्हील बेल्ट के दो सेट हैं। रेगुलर साइकिल के चेन पर टायर के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर लगाए गए हैं। दूर से दिखने में यह किसी आर्मी टैंक के टायरों की तरह दिखते हैं। पैडल मारने पर यह आगे की तरफ जाते हैं।

 

 

वीडियो पर 12 मिलियन से अधिक व्यू

यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। अब तक इस पर 12 मिलियन से अधिक व्यू हो चुके हैं। नेटिजन्स इसे जमकर शेयर कर रहे हैं। लोग जमकर वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। उनके इस नए कारनामे को सराह रहें हैं। वीडियो पर अब तक 34 हजार से अधिक लाइक आ चुके हैं।

पहिए के अलावा सब सामान्य

इससे पहले चौकाेर साइकिल पर साइकिल के पहियों के ऊपर रबड़ चढ़ी हुई थी। जब राइडर पैंडल मारता है तो उसकी रबड़ घूमती है। जिससे यह साइकिल चलती है। साइकिल में चौकोर पहिए को छोड़ दें तो अन्य सब जैसे हैंडल, पैंडल आदि सामान्य साइकिल की तरह ही काम करता है।

(Clonazepam)


Topics:

---विज्ञापन---