---विज्ञापन---

2 लाख से कम में खरीदें Maruti Swift से लेकर WagonR, EMI का भी मिलेगा फायदा

Best Used Cars Under 2 Lakh: मारुति ट्रू वैल्यू (Maruti True Value) पर आपको कंपनी की सभी कारें आसानी से बढ़िया कीमत में मिल जायेंगी । इतना ही नहीं  डिस्काउंट के साथ EMI और फाइनेंस की भी सुविधा मिलेगी।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jul 17, 2024 14:45
Share :

Used cars under 2 Lakh:  नई कारों के साथ-साथ भारत में सेकंड हैंड (Used Car) कारों की भी खूब बिक्री हो रही है। आजकल बाजार में कई ऐसी वेबसाइट हैं आउटलेट है जहां पर आपको कम कीमत में एकदम बढ़िया का कंडीशन में कार मिल जायेगी। मारुति ट्रू वैल्यू (Maruti True Value) पर आपको कंपनी की सभी कारें आसानी से बढ़िया कीमत में मिल जायेंगी । इतना ही नहीं  डिस्काउंट के साथ EMI और फाइनेंस की भी सुविधा मिलेगी। जिसके चलते आप EMI पर भी गाड़ी खरीद सकते हैं। यहां हम आपको True Value पर उपलब्ध कुछ अच्छे मॉडल के बारे में बता रहे हैं ।

Maruti Suzuki Swift (कीमत:2 लाख रुपये)

True Value वेबसाइट पर एक Maruti Swift ZXi उपलब्ध है। कार की डिमांड 2 लाख रुपये है। यह कार वाइट कलर में आपको मिलेगी। कार साफ-सुथरी है। इसका रजिस्ट्रेशन आगरा का है। यह कुल 1,81,836 किलोमीटर चली है। यह 1st ओनर मॉडल है। इसमें सिर्फ पेट्रोल इंजन कार है।

Maruti Sx4 VXI (कीमत: 1 30 लाख रुपये)

TureValue पर आपको मरुतिस सुजुकी SX4 VXi मिल जाएगी यह साल 2009 का मॉडल है कार कुल 83,994 किलोमीटर तक चली है  यह मैन्युअल कार है सिल्वर कलर में ये कार आपको मिलेगी यह 2nd ओनर कार है  इसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। कार साफ़- सुथरी है।

Maruti Suzuki Swift (कीमत:1.60 लाख रुपये)

Ture Value पर वाइट कलर की Swift उपलब्ध कार उपलब्ध है जो 2011 का मॉडल है। यह एक CNG कार है और कुल 11698 किलोमीटर चली है। इसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। कार की डिमांड 1.60 लाख रुपये है, यह सिल्वर कलर में उपलब्ध है। इस कार का क्वालिटी टेस्ट सर्टिफिकेट भी मिलेगा।

Maruti Suzuki Alto LX (कीमत: 95 हजार रुपये)

मारुति सुजुकी की छोटी कार Alto आज भी काफी पसंद की जाती है। अगर आप सेकेंडहैंड Alto खरीदने की सोच रहे हैं तो ट्रू वैल्यू पर इस समय Alto LX उपलब्ध है जोकि 2011 का मॉडल है । यह कार नॉएडा में उपलब्ध है। यह कुल 89 111 किलोमीटर चल चुकी है। इसकी डिमांड 95 हजार रुपये रखी है। यह 2nd ओनर मॉडल है।

 

सेकेंड हैंड कार खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

गाड़ी स्टार्ट करें 

गाड़ी स्टार्ट करें, उसके बाद बोनट पर हाथ रखें और टेम्प्रेचर चेक करें। अगर कार का टेम्प्रेचर नॉर्मल हैं तो कोई बात नहीं लियन अगर यह बहुत ज्यादा है तो ऐसी कार की ड्राइव न ले और डील आगे न बढ़ाए। यह भी देख लें कि वाइब्रेशन की दिक्कत तो नही है… यदि ऐसा कुछ लगे तो डील न करें और सब नॉर्मल है तो आगे बढ़ें

सभी पेपर्स चेक करें 

जिस कार को खरीदने जा रहे हैं, सबसे पहले उसे सभी पेपर्स ठीक प्रकार से देख लें। गाड़ी की RC, रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस पेपर्स को ठीक से चेक करें। इसके अलावा पिछले 2-3 साल में नो क्लेम बोनस ट्रैक करें।ध्यान रहे सभी पेपर्स ओरिजिनल ही देखें, फोटो कॉपी, या मोबाइल में पेपर्स न देखें, यह धोखा हो सकता है।

गाड़ी चलाकर देखें

गाड़ी की टेस्ट ड्राइव जरूर लें, और आराम से ध्यान से चलायें। ड्राइव के दौरान यह चेक करें कि इंजन से कोई आवाज़ तो नहीं आ रही, सस्पेंशन, क्लच, ब्रेक और गियर शिफ्टिंग को चेक करें।

स्टीयरिंग व्हील चेक करें

गाड़ी के स्टीयरिंग व्हील को भी ध्यान से चेक करें, अगर इसमें वाइब्रेशन की शिकायत या एक तरफ ज्यादा भागनने लगे तो समझ जाना कि गाड़ी ठीक नहीं है। ऐसी डील न करें

धुंए को चेक करें

गाड़ी के साइलेंसर के निकलने वाले धुंए के रंग पर ध्यान दें। यदि धुंए का रंग नीला, काला है तो यह इस बात का संकेत है कि इंजन में कोई खराबी है। इसके अलावा इंजन में ऑयल लीकेज की समस्या भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: 26km की माइलेज, 6.49 लाख रुपये कीमत, धड़ल्ले से बिकी ये कार, बलेनो और वैगन-आर रह गई पीछे

First published on: Jul 17, 2024 02:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें