TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Bajaj CT 125X: बजट ग्राहकों के लिए खुशखबरी, जल्द सड़कों पर दौड़ेगी बजाज की ये शानदार बाइक, जानें

Bajaj CT 125X: बजाज कंपनी की मोटरसाइकिल्स की बात करें तो कंपनी अपनी बाइक्स को बजट ग्राहकों की जरुरतों के मद्देनजर तैयार करती है। कंपनी के मौजूदा मॉडल की बात करें तो CT 110X बाइक भी यूजर्स की पसंद लिस्ट में टॉप पर ही रहती हैं, लेकिन फिर भी बजाज बाइक्स को पसंद करने वाले […]

Picture Credit Google
Bajaj CT 125X: बजाज कंपनी की मोटरसाइकिल्स की बात करें तो कंपनी अपनी बाइक्स को बजट ग्राहकों की जरुरतों के मद्देनजर तैयार करती है। कंपनी के मौजूदा मॉडल की बात करें तो CT 110X बाइक भी यूजर्स की पसंद लिस्ट में टॉप पर ही रहती हैं, लेकिन फिर भी बजाज बाइक्स को पसंद करने वाले थोड़े और बेहतर की उम्मीद कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए बजाज कंपनी जल्द ही अपनी नई CT 125X मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। आइए बात करते हैं इस आगामी बाइक के फीचर्स और संभावित कीमत की- अभी पढ़ें - Royal Enfield Meteor 650: गर्दा उड़ाने आ रही है रॉयल एनफील्ड की ये दमदार बाइक, जानें कीमत

Bajaj CT 125X के फीचर्स

बजाज सीटी 125X मौजूदा मॉडल की तुलना में कई बेहतर कॉस्मेटिक बदलावों को लेकर बाजार में एंट्री करेगी। आपको बता दें कि इसके किनारें पर 125X लिखा हुआ है, जो 125cc के वेरिएंट को विस्थापित करता है। CT 110X के मुकाबले CT 125X के अंदर दिए हरे रंग का अलग शेड इसकी लुक में चार चॉद लगाते हैं। CT 125X बाइक में डबल स्टिचिंग के साथ नई मोटी सीट भी दी गई है, साथ ही एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट इसके हैंडलबार पर दिया गया है। इस बाइक में फ्रंट डिस्क ब्रेक नहीं दिए है और यह बाइक ड्रम ब्रेक के साथ बाजार में आएगी। आप जान लिजिए कि सरकार ने 125cc से ऊपर वाले इंजन के दोपहिया वाहनों में फ्रंट डिस्क ब्रेक अनिवार्य कर दिया है। बाइक में फ्रंट डिस्क ब्रेक नहीं है और साथ ही इसमें रियर डिस्क ब्रेक भी नहीं हैं। इस बाइक में हुड हेडलाइट और फ्यूल गेज के साथ स्मूद इंस्ट्रूमेंट पैनल भी दिया गया है। बजाज सीटी 125X की बात करें तो इसमें नया इंजन 125cc के निशान से थोड़ा नीचे होने की संभावना हैं। आने वाली इस मोटरसाइकिल की कोई पुख्ता जानकारी हमारे पास नहीं हैं, फिर भी यह निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि इसका इंजन मौजूदा मॉडल से ज्यादा दमदार होगा। अपने ग्राहकों की उम्मीद को विश्वास में बदलने के लिए कंपनी इसमें हरसंभव कोशिश कर रही हैं। अभी पढ़ें - Maruti Suzuki Cars: Alto K10 या Alto 800 में कौन-सी कार है बेहतर? यहां जानें

Bajaj CT 125X की कीमत

बाजार में मौजूदा CT 110X की कीमत 66,300 रुपये एक्स-शोरूम है और हम यह उम्मीद करते हैं कि CT 125X उस कीमत से थोड़ा अधिक प्रीमियम लेगी। बाइक लॉन्च होने के बाद सीधे सीधे नई बजाज सीटी 125 एक्स होंडा एसपी 125, हीरो सुपर स्प्लेंडर और टीवीएस रेडर को टक्कर दे सकती हैं। अभी पढ़ें - ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.