TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

एक बार चार्ज होने पर 700 KM चलती है, ड्राइविंग रेंज में सबका ‘बाप’ है यह EV कार, जानें कीमत

EV Cars: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार खरीदते समय लोगों का पहला सवाल होता है एक बार फुल चार्ज होने में कितने किलोमीटर चलती है? ऐसे में कंपनियों के लिए सिंगल चार्ज में अधिक से अधिक ड्राइविंग रेंज देना चैलेंज है। इसी चुनौती को देखते हुए अमेरिकी कार कंपनी Fisker Automotive ने अपनी कार Fisker […]

Fisker Pear EV
EV Cars: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार खरीदते समय लोगों का पहला सवाल होता है एक बार फुल चार्ज होने में कितने किलोमीटर चलती है? ऐसे में कंपनियों के लिए सिंगल चार्ज में अधिक से अधिक ड्राइविंग रेंज देना चैलेंज है। इसी चुनौती को देखते हुए अमेरिकी कार कंपनी Fisker Automotive ने अपनी कार Fisker Pear बनाई है।

स्टायलिश लुक और डिजाइन, देखते ही हो जाएंगे फिदा

कार वाले वेबसाइट के मुताबिक यह कार एक बार चार्ज होने में कुल करीब 700 किलोमीटर तक दौड़ेगी। इतना ही नहीं अधिक ड्राइविंग रेंज के साथ कार को स्टायलिश लुक और डिजाइन देने का भी प्रयास किया गया है। इसमें सभी एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इस कार में E/E आर्किटेक्चर और ब्लेड कंप्यूटर प्रणाली है जो सफर को सुरक्षित, आरामदायक और किफायती भी बनाता है। और पढ़िए – Tata में लोगों की सबसे फेवरेट कार का आया नया वर्जन, SUV कारों के अखाड़े की ‘चैम्पियन’ कहलाती है यह कार [caption id="attachment_175068" align="alignnone" ] Fisker Pear EV[/caption]
और पढ़िए –  Maruti ने बना दी Innova, Fortuner के टक्कर की SUV, कीमत आधी और मजा पूरा, जानें फीचर्स

क्रॉसओवर SUV है, सिटी और ऑफ रोडिंग दोनों के लिए बेस्ट

फिलहाल कंपनी ने भारत में इसकी लॉन्च डेट, फीचर्स आदि का कोई खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि हाल ही में कंपनी की फाइनेंशियल प्रजेंटेंशन में इसके बारे में बताया गया। जिसके बाद कार बाजार में इसकी जानकारी लीक हुई हैं। Fisker Pear एक क्रॉसओवर SUV कार है। जिसे सिटी और ऑफ रोडिंग दोनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि भारत में इसकी शुरूआती कीमत करीब 24 लाख रुपये एक्स शोरुम होगी। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---