---विज्ञापन---

सबसे हाई-टेक फीचर्स के साथ नई Pulsar RS 200 हुई लॉन्च, कीमत 1.84 लाख से शुरू

Bajaj Auto की नई पल्सर RS200 का डिजाइन पूरी तरह से स्पोर्टी है और अब यह काफी बेहतर नजर आती है।  कंपनी ने इस बाइक में नए फीचर्स और डिजाइन को अपडेट किया है। कंपनी का दावा है कि यंग राइडर्स को इसका डिजाइन पसंद आएगा। इस बाइक को 3 कलर्स में आप खरीद सकते हैं।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jan 10, 2025 10:31
Share :

Bajaj Pulsar RS200: देश की बड़ी टू-व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने भारत में अपनी नई Pulsar RS 200 को लॉन्च कर दिया है।  इस बाइक के जरिये कंपनी यूथ को टारगेट करेगी। नई पल्सर RS200 का डिजाइन पूरी तरह से स्पोर्टी है और अब यह कफी बेहतर नजर आती है।  कंपनी ने इस बाइक में नए फीचर्स और डिजाइन को अपडेट किया है। कंपनी का दावा है कि यंग राइडर्स को इसका डिजाइन पसंद आएगा। इस बाइक को 3 कलर्स में आप खरीद सकते हैं, जिसमें ग्लॉसी रेसिंग रेड, पर्ल मेटैलिक व्हाइट और एक्टिव सैटिन ब्लैक शामिल हैं। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,84,115 रुपये है। अगर आप भी नई पल्सर RS200 को खरीदना चाहते हैं तो आइये जानते हैं इसके टॉप फीचर्स और इंजन के बारे में..

इंजन और पावर

नई बजाज पल्सर RS200 में 200cc, फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-स्पार्क, 4-वाल्व 199.5cc इंजन दिया है जो 24.5 PS का पावर और 18.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 पेड गियरबॉक्स से लैस। माना जा रहा है कि ये अपने सेगमेंट का बेस्ट इन क्लास इंजन है। हर मौसम में यह इंजन बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। पावर और परफॉरमेंस के मामले में यह काफी पावरफुल इंजन है। जो लोग बाइक के दमदार परफॉरमेंस की उम्मीद रखते हैं उनको यह बाइक पसंद आ सकती है।

डिजाइन और फीचर्स

डिजाइन के मामले में नई बजाज पल्सर RS200 काफी बोल्ड आती है। यह शार्प और अग्रेसिव नज़र आती है। इसमें स्कल्प्टेड फेयरिंग, बोल्ड फ्रंट प्रोफाइल, नए LED टेल लैंप और बोल्ड नेकेड रियर सेक्शन दिया है। बाइक में नए चौड़े टायर (140/70-17 रियर और 110/70-17 फ्रंट) और कस्टमाइजेबल राइड मोड (रोड, रेन और ऑफरोड) मिलते हैं। ये टायर्स हर तरह के रोड्स पर बेहतर प्रदर्शन करते हैं।बेहतर सेफ्टी के लिए बाइक में डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया है। यह बाइक किसी का भी ध्यान अपनी तरफ खींचने कादम रखती है।

 

बाइक में LCD डिस्प्ले दिया है जो ब्लूटूथ-इनेबल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट, गियर इंडिकेशन जैसे फीचर्स से लैस है। इसके अलावा बाइक में एडवांस्ड LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और डे-टाइम रनिंग LED फीचर्स दिए गये हैं। इस बाइक में इंटीग्रेटेड रियर टेल लैंप दिए गये हैं। बाइक में असिस्ट और स्लिपर क्लच भी दिया है जिसकी मदद से स्मूद गियर शिफ्ट और बेहतर कंट्रोल डायनामिक राइडिंग अनुभव को बढ़ाने में मदद करते हैं। अब यह बाइक ज्यादा सेफ हुई है।

नई पल्सर RS200 लॉन्च के मौके पर बजाज ऑटो लिमिटेड के मार्केटिंग प्रेसिडेंट, सुमीत नारंग ने कहा, “पल्सर रेंज हमेशा रोमांच और न्यूनैस का प्रतीक रही है, जिसे भारत में बाइकिंग क्रांति को प्रज्वलित करने वाली मोटरसाइकिल के रूप में पसंद किया जाता है।

नई पल्सर RS200 को में कई एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलते हैं। अब यह बाइक पहले से ज्यादा बेहतर हो गई है। इसके अलावा, इसके स्पोर्टी ग्राफिक्स, फ्लोटिंग पैनल और एयरोडायनामिक फुल-फेयर्ड स्टाइलिंग के साथ-साथ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी भी शामिल की गई है जिसकी मदद से यह यूथ को काफी पसंद आ सकती है।

यह भी पढ़ें:  Used Maruti Swift का टॉप मॉडल केवल 3.68 लाख में, बची हैं सिर्फ कुछ यूनिट, यहां मिलेगी बेस्ट डील

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jan 10, 2025 10:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें