---विज्ञापन---

इन दो कारों की आहट से कार बाजार में एक्साइटमेंट, लुक्स और टायर साइज दोनों बदले

2024 Hyundai Creta details in hindi: Creta का N Line वेरिएंट भी आएगा, जो मई 2024 तक लॉन्च होना शेड्यूल है। इसके अलावा कंपनी अपनी Santa Fe को भी इंडिया में पेश कर सकती है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 20, 2023 09:26
Share :
2024 Maruti Suzuki Wagon R, Maruti Suzuki Wagon R facelift, Maruti cars, 2024 Hyundai Creta, cars under 15 lakhs, cng cars

2024 Hyundai Creta details in hindi: इंडियन कार बाजार में हैचबैक सेगमेंट में लोग Maruti Suzuki Wagon R को काफी पसंद करते हैं। वहीं, एसयूवी में Hyundai Creta हाई सेल कार में से एक है। अब कार निर्माता कंपनियां इन दोनों पॉपुलर गाड़ियों के नए अपडेट वर्जन लेकर आने वाली है। सोशल मीडिया पर इन गाड़ियों के टेस्टिंग होते हुए के फोटो वायरल हो रहे हैं।

नीचे दिए वीडियो पर क्लिक कर देखें 2024 Hyundai Creta का कैमॉफ्लाज

---विज्ञापन---

2024 Hyundai Creta

यह कंपनी की हाई सेल एसयूवी में से एक है। बीते नवंबर में इस कार के कुल 11814 यूनिट्स की सेल हुई थी। जानकारी के अनुसार नई हुंडई क्रेटा 16 जनवरी 2024 को लॉन्च होगी। इस फेसलिफ्ट वर्जन में नई हेडलाइट मिलेंगी, इसमें प्रोजेक्टर हैडलैंप दिए गए हैं। वहीं, 2024 क्रेट में पुरानी कार से बड़ी और अट्रैक्टिव लुक की ग्रिल दी जा रही है। ग्रिल को इस बार Parametric Dynamics डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा नई कार में 17 और 18 इंच के टायर साइज मिलेंगे। अभी तक क्रेटा में 16 इंच के टायर साइज आते हैं। इस कार में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। Creta का N Line वेरिएंट भी आएगा, जो मई 2024 तक लॉन्च होना शेड्यूल है।

---विज्ञापन---

Maruti Suzuki Wagon R facelift

मिडिल क्लास की इस सुपर कार का नया अपडेट वर्जन आने वाला है। इस नए मॉडल में इसके बंपर के डिजाइन को पूरी तरह बदल दिया गया है। नई कार में बंपर पर रिफ्लेक्टरों को दोनों साइड पर वर्टिकल आकार में फिट किया गया है। हाल ही में इसे सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया। जिसके बाद कार लवर्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि इसके इंटीरियर में भी न्यू जनरेशन और डिमांड के अनुसार बड़ी टचस्क्रीन मिल सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी डिटेल शेयर नहीं की है। यह कंपनी की सबसे पॉपुलर कार में से एक है। यह नया वर्जन साल 2024 के मध्य तक पेश होने की उम्मीद है। इसके अलावा कंपनी इसके ईवी वर्जन पर भी लंबे समय से काम कर रही है। फिलहाल बाजार में मौजूद Wagon R में पेट्रोल और सीएनजी दो ऑप्शन हैं। इसमें 1.0 लीटर और 1.2 लीटर इंजन मिलता है।

नीचे दिए वीडियो पर क्लिक कर देखें  Maruti Suzuki New-gen Swift

साल 2024 में ये कारें भी आएंगी

  • Mahindra Thar 5 Door
  • Tata Altroz Racer
  • Renault New Duster
  • Maruti Suzuki New-gen Swift
  • Maruti Suzuki Dezire
  • Hyundai New Santa Fe
  • Hyundai KONA EV Facelift

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 20, 2023 09:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें