---विज्ञापन---

1 लाख में घर ले जाएं 13 सीटर यह कार, 17 kmph की है माइलेज, जानें फीचर्स

Cars in 1 lakh: अकसर कार खरीदते हुए हम पहले उसकी कीमत, फिर माइलेज और आगे फीचर्स, सीटिंग कैपेसिटी देखते हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए Force Motors ने भारतीय कार बाजार के लिए अपनी Trax Cruiser बनाई है। यह सिटी और ग्रामीण दोनों जगह की सड़कों पर चलाने के लिए बनाई […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Feb 12, 2024 19:50
Share :
Force Trax Cruiser

Cars in 1 lakh: अकसर कार खरीदते हुए हम पहले उसकी कीमत, फिर माइलेज और आगे फीचर्स, सीटिंग कैपेसिटी देखते हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए Force Motors ने भारतीय कार बाजार के लिए अपनी Trax Cruiser बनाई है। यह सिटी और ग्रामीण दोनों जगह की सड़कों पर चलाने के लिए बनाई गई है। इसमें एक साथ 13 लोग सफर कर सकते हैं और इसकी माइलेज 17 kmph है। जो इस सेग्मेंट की अन्य कारों से काफी अधिक है।

केवल 24,976 रुपये प्रतिमाह की देनी होगी किस्त

Trax Cruiser शुरूआती कीमत 13.32 लाख से 14.95 लाख रुपये तक एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। कार ट्रेड वेबसाइट के मुताबिक एक लाख रुपये डाउन पेमेंट में आप इसे अपने घर ले जा सकते हैं। इसके बाद 60 माह में आसान किस्तों में बाकी की रकम दी जा सकती है। जिस पर 8 फीसदी ब्याज लगेा और प्रतिमाह 24976 रुपये की किस्ते पड़ेगी। बता दें डाउन पेमेंट और लोन अवधि पर इसमें बदलाव संभव हैं।

और पढ़िए –  सिंगल चार्ज में 490 KM चलेगी यह EV Car, ‘बाप रे बाप’ इतनी कम कीमत में मिल रहे ढेरों फीचर्स

 

जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस, नहीं लगेंगे उबड़-खाबड़ रास्तों पर झटके

कार में 2596 cc का दमदार इंजन है। कार में 63.5 litre का बड़ा फ्यूल टैंक है जो लॉन्ग रूट पर जाने के लिए बिलकुल मुफीद है। कार की लंबाई 5120 mm, चौड़ाई 1818 mm और ऊंचाई 2027 mm है। कार में 160 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है जिससे उबड़-खाबड़ रास्तों पर ज्यादा झटके नहीं लगते।

और पढ़िए – एक बार फुल चार्ज होने पर 125 KM तक चलेगा, इस Electric स्कूटर के फीचर्स हैं की खत्म ही नहीं होते, जानें कीमत

जानें कार के धांसू फीचर्स

  • इंजन 90bhp की क्षमता रखता है
  • इंजन 3200rpm और 250Nm टॉर्क जेनरेट करता है
  • 5 स्पीड मैनुअल ट्रांमिशन इंजन है
  • ड्यूल टोन डैशबोर्ड दिया जा रहा है
  • एप्पल और एंड्राइड ऑटो कार प्ले, ABS, EBD और एयर बैग हैं

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

(https://santaclaritalanes.com/)

First published on: Mar 07, 2023 11:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें