---विज्ञापन---

ज्योतिष

Zodiac Sign: 1 मार्च से इन 5 राशियों को धन और शोहरत का वरदान, सूर्य-शुक्र के शुभ योग से बनेगी बिगड़ी बात!

Zodiac Sign: मार्च महीने की पहली तारीख से सूर्य और शुक्र एक-दूसरे से 30 डिग्री पर स्थित होकर शुभ योग का निर्माण करेंगे। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, सूर्य और शुक्र के इस शुभ योग से इन 5 राशियों के जातकों को बेशुमार धन और शोहरत की प्राप्ति हो सकती है। आइए जानते हैं, ये 5 भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?

Author Edited By : Shyam Nandan Updated: Feb 23, 2025 14:22
surya-shukra-dwidwadash-yoga

Zodiac Sign: ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, मार्च 2025 का महीना ग्रहों की गतिविधियों और हलचलों का एक खास महीना होगा। इसकी एक बानगी मार्च का महीना शुरू होते ही यानी 1 मार्च से देखने को मिल रही है। पहली मार्च को सूर्य-शुक्र एक शुभ योग बना रहे हैं, जिससे रुके और अटके काम पूरे होने लगेंगे और बिगड़ी बात भी बन जाएगी। ज्योतिष गणना के अनुसार, शनिवार 1 मार्च 2025 की सुबह में 9 बजकर 34 मिनट से सूर्य और शुक्र एक-दूसरे से 30 डिग्री पर स्थित होंगे और शुभ द्विद्वादाश योग का निर्माण करेंगे।

सूर्य-शुक्र के द्विद्वादाश योग का राशियों पर असर

ज्योतिष सिद्धांत के अनुसार, द्विद्वादाश योग तब बनता है जब दो ग्रह कुंडली के दूसरे और बारहवें भाव में होते हैं। 1 से बनने वाले सूर्य और शुक्र के द्विद्वादाश योग को ज्योतिषाचार्य 5 राशियों के लिए वरदान के समान बता रहे हैं। सूर्य और शुक्र के इस शुभ योग से इन 5 राशियों के जातकों को बेशुमार धन और अपार शोहरत की प्राप्ति हो सकती है। आइए जानते हैं, ये 5 लकी राशियां कौन-सी हैं?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: होली से पहले करें ये 3 खास वास्तु उपाय, रंग और खुशियों के त्योहार से पहले बढ़ जाएगी इनकम

मेष राशि

सूर्य और शुक्र के द्विद्वादाश योग के शुभ प्रभाव से राशि के जातकों में आत्मविश्वास, साहस और रचनात्मकता में बढ़ोतरी होगी। इस योग एक सकारात्मक प्रभाव के कारण मेष राशि वालों को करियर में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाएगी। कारोबार में की गई यात्राओं और मीटिंग से लाभ होगा। नई डील और कॉन्ट्रैक्ट से आपके बिजनेस में ग्रोथ होगा। आपका आकर्षण और व्यक्तित्व चमक उठेगा। प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

---विज्ञापन---

वृषभ राशि

सूर्य और शुक्र के शुभ योग के प्रभाव से राशि वालों के लिए सौभाग्य और समृद्धि आने के योग बन रहे है। यह आपके भाग्योदय का समय सिद्ध हो सकता है। व्यापार से बेइंतेहा धन आने की संभावना है। सही कार्यनीति का पालन करें। इस योग के कारण वृषभ राशि वालों को धन और सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। आपका आत्मविश्वास बढ़ने से आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होंगे। प्रेम और विवाह संबंधों में विश्वास बढ़ने से संबंध मजबूत होंगे।

सिंह राशि

सूर्य सिंह राशि के स्वामी हैं। शुक्र जब सूर्य के साथ मिलकर कोई शुभ योग बनाते हैं, तो वह योग सिंह राशि वालों के लिए गौरव और प्रतिष्ठा लाता है। सूर्य-शुक्र के द्विद्वादाश योग के कारण सिंह राशि वालों को समाज में अपार मान-सम्मान और प्रतिष्ठा मिलने के योग हैं। आपका व्यक्तित्व आकर्षक हो जाएगा, लोग आपसे काफी प्रभावित होंगे। आप अपने क्षेत्र में बेजोड़ सफलता प्राप्त कर सकते हैं। प्रेम और रिश्तों में सुखद अनुभव होंगे। उत्तम स्वास्थ्य का साथ प्राप्त होगा।

तुला राशि

शुक्र तुला राशि के स्वामी हैं। सूर्य इस राशि के स्वामी शुक्र के साथ मिलकर द्विद्वादाश शुभ योग बनाते हैं, तो वह काफी लाभकारी साबित होता है यह योग तुला राशि वालों के लिए सामंजस्य और सौंदर्य लाता है। तुला राशि वाले लोग अपने कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त करेंगे, जो एक अच्छी उपलब्धि होगी। आर्थिक स्थिति में सुधार होने से जीवन में संतुलन बनेगा। इस योग के कारण तुला राशि वालों को प्रेम और विवाह संबंधों में सुख की प्राप्ति होगी। उनका आकर्षण बढेगा है। नए संबंध बन सकते हैं।

मकर राशि

सूर्य और शुक्र के द्विद्वादाश संयोग से बने इस शुभ योग से मकर राशि वालों की महत्वाकांक्षा पूरी हो सकती है और वे जीवन में अपार सफलता पा सकते हैं। इस योग के कारण मकर राशि वालों को करियर में शानदार सफलता मिल सकती है। उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम होंगे। व्यवसाय में नए काम बढ़ सकते हैं, जो आमदनी बढ़ाने वाला साबित होगा। नौकरीपेशा जातको को प्रेम और रिश्तों में सुखद अनुभव होंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होने चिंताएं दूर होंगी।

ये भी पढ़ें: Lucky Gemstones: यह रत्न धारण करते ही खिंची चली आती है सफलता और धन, ‘मनी मैग्नेट’ कहलाता है यह जेमस्टोन!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Feb 23, 2025 02:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें