---विज्ञापन---

रामा और श्यामा तुलसी में से किसे घर में लगाना है शुभ, जानिए इसमें अंतर

Rama Shyama Tulsi: सनातन धर्म में तुलसी को बेहद पवित्र और शुभता का प्रतीक माना गया है। पौराणिक मान्यता है कि तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है। यही वजह है कि लोग घर में तुलसी का पौधा लगातर उसकी नियमित पूजा-अर्चना करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि तुलसी की पूजा करने से मां […]

Edited By : Dipesh Thakur | Updated: Oct 3, 2023 16:52
Share :
Rama Shyama Tulsi
Rama Shyama Tulsi

Rama Shyama Tulsi: सनातन धर्म में तुलसी को बेहद पवित्र और शुभता का प्रतीक माना गया है। पौराणिक मान्यता है कि तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है। यही वजह है कि लोग घर में तुलसी का पौधा लगातर उसकी नियमित पूजा-अर्चना करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि तुलसी की पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। लेकिन कई बार लोग अज्ञानतावश यह नहीं जान पाते हैं कि आखिर घर में रामा या श्यामा तुलसी में से किसे लगाना शुभ है। आइए जानते हैं रामा-श्यामा तुलसी में अंतर और इसे लगाने की सही दिशा।

रामा-श्यामा तुलसी में अंतर

तुलसी के दो प्रकार बताए गए हैं- रामा और श्यामा। श्यामा तुलसी के पत्ते काले रंग के होते हैं जबकि रामा तुलसी के पत्ते हरे रंग के होते हैं। श्यामा तुलसी अधिकांशतः जंगलों में पाई जाती है। रामा और श्यामा तुलसी दोनों ही एक दूसरे के पूरक हैं। हालांकि घर में रामा तुलसी का पौधा ही लगाना अच्छा माना गया है। मान्यता है कि घर में रामा तुलसी को लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। यही वजह है कि अधिकांश घरों में लोग रामा तुलसी को लगाकर इनकी पूजा-अर्चना करते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: शारदीय नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती का पाठ करना है बेहद फायदेमंद, जानें इसका महत्व और सही विधि

किस दिशा में लगाएं रामा तुलसी

वास्तु शास्त्र के अनुसार रामा तुलसी को लगाने के लिए उपयुक्त दिशा पूरब और उत्तर है। यानी रामा तुलसी को आप घर की पूर्व दिशा या उत्तर दिशा में लगा सकते हैं। दरअसल इस दिशाओं में देवताओं का वास माना जाता है। उत्तर दिशा को कुबेर देव को समर्पित माना गया है। ऐसे में तुलसी को लगाते वक्त इन दिशाओं का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस दिशाओं में तुलसी को लगाने से घर में धन का प्रवाह बढ़ता है।

---विज्ञापन---

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Edited By

Dipesh Thakur

First published on: Oct 03, 2023 04:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें