---विज्ञापन---

ज्योतिष

Weekly Horoscope: 24 फरवरी से 2 मार्च तक, कैसा रहेगा 12 राशियों के लिए ये पूरा सप्ताह? जानें साप्ताहिक राशिफल

Weekly Horoscope 24 February to 2 March 2025: नौकरी, व्यापार, आर्थिक स्थिति के मामले में 12 राशियों के लिए 24 फरवरी से 2 मार्च तक पूरा सप्ताह कैसा रहेगा? आइए साप्ताहिक राशिफल के माध्यम से जानते हैं।

Author Edited By : Simran Singh Updated: Feb 24, 2025 09:05
Weekly Horoscope 24 February to 2 March 2025 lucky zodiac signs astrology
24 फरवरी से 2 मार्च तक का साप्ताहिक राशिफल

Weekly Horoscope 24 February to 2 March 2025: क्या आप नौकरी करते हैं या खुद का बिजनेस है या कोई अन्य काम करते हैं और जानना चाहते हैं कि कामकाज से लेकर आर्थिक स्थिति के मामले में 24 फरवरी से 2 मार्च 2025 तक का पूरा सप्ताह कैसा रहने वाला है? कौन-कौन सी तारीख इस सप्ताह की शुभ रहेगी? ये पूरे सप्ताह कौन अंक भाग्यशाली रहेगा? तो इन सबके बारे में राशि अनुसार जान सकते हैं। ज्योतिषाचार्य प्रतीक भट्ट ने 24 फरवरी से 2 मार्च तक के साप्ताहिक राशिफल में 12 राशियों के बारे में बताया है। आइए जानते हैं 12 राशियों के लिए ये पूरा सप्ताह कैसा रहेगा।

मेष राशि

नौकरी/व्यापार: न चाहते हुए भी कार्यक्षेत्र में अनचाहा काम करना पड़ सकता है। बेरोजगार लोगों को रोजगार के सुनहरे मौके प्राप्त होंगे।

---विज्ञापन---

धन/आर्थिक स्थिति: फिजूलखर्ची को कम करें। खर्चों का जोर।

शुभ तारीख: 24, 26

---विज्ञापन---

भाग्यफल: 10 में से 8 अंक

वृषभ राशि

नौकरी/व्यापार: कार्यक्षेत्र में कोई आपकी इमेज खराब करने की कोशिश कर सकता है, थोड़ा सावधान रहें। व्यापार में कोई नई डील मिलने की संभावना है। सुनहरे मौके प्राप्त होंगे।

धन/आर्थिक स्थिति: पुराने निवेशों से रिटर्न मिलना शुरू होगा

शुभ तारीख: 25, 26

भाग्यफल: 10 में से 7 अंक

मिथुन राशि

नौकरी/व्यापार: नौकरीपेशा लोगों को काम करने के नए अवसर प्राप्त होंगे। किसी पर भी जरूरत से ज्यादा भरोसा न करें।

धन/आर्थिक स्थिति: पुराने निवेशों से रिटर्न मिलना शुरू होगा।

शुभ तारीख: 26, 27

भाग्यफल: 10 में से 7 अंक

कर्क राशि

नौकरी/व्यापार: व्यापार कर रहे लोगों को फोन के माध्यम से कोई नई डील मिलने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ेगी, जिससे सफलता मिलेगी। नौकरी कर रहे लोगों को प्रमोशन के अवसर प्राप्त होंगे।

धन/आर्थिक स्थिति: किसी को उधार देने से पहले सोच-विचार कर लें।

शुभ तारीख: 25, 1

भाग्यफल: 10 में से 6 अंक

सिंह राशि

नौकरी/व्यापार: शुरुआत में ही कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में कोई लापरवाही न बरते, आर्थिक नुकसान होने की संभावना है। व्यापार में अपेक्षा अनुसार लाभ न होने पर मन परेशान रह सकता है।

धन/आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति में भी सुधार होता हुआ दिखाई देगा।

शुभ तारीख: 24, 2

भाग्यफल: 10 में से 7 अंक

कन्या राशि

नौकरी/व्यापार: कन्या राशि वालों के लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। किसी पुराने मित्र की मदद से बिजनेस में फायदा होगा।

धन/आर्थिक स्थिति: अचानक कुछ धन की प्राप्ति भी हो सकती है। प्रॉपर बजट बना कर चलें नहीं तो आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा।

शुभ तारीख: 24, 27

भाग्यफल: 10 में से 8 अंक

तुला राशि

नौकरी/व्यापार: मुकाबले बेहतर रहेगा। लोहा, लोहा मशीनरी, हार्डवेयर, स्टील फर्नीचर वालों को लाभ, बाकी के दिनों के दोस्तों का सहयोग मिलेगा।

धन/आर्थिक स्थिति: पैसा उधार लेने की सोच रहे हैं तो अभी के लिए उसे स्थगित रखें।

शुभ तारीख: 26, 1

भाग्यफल: 10 में से 6 अंक

वृश्चिक राशि

नौकरी/व्यापार: कार्यक्षेत्र में अधिकारियों के साथ मनमुटाव होने की संभावना है। कोर्ट-कचहरी के मामले में फैसला आपके पक्ष में रहेगा। जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उनको इंटरव्यू के लिए कॉल आ सकती है।

धन/आर्थिक स्थिति: व्यापार करने वालों को बहुत से ऑर्डर मिलने की संभावना है।

शुभ तारीख: 25, 26

भाग्यफल: 10 में से 7 अंक

धनु राशि

नौकरी/व्यापार: कार्यक्षेत्र में कुछ विशेष कर दिखाने की कोशिश में लगे रहेंगे। पॉजिटिव थिंकिंग बहुत सारी मुश्किलें खत्म करेगी। व्यापारिक निर्णय लेते समय भावुकता को अपने ऊपर हावी न होने दें।

धन/आर्थिक स्थिति: कोई नया काम करने के बारे में सोच-विचार कर सकते हैं।

शुभ तारीख: 28, 2

भाग्यफल: 10 में से 7 अंक

मकर राशि

नौकरी/व्यापार: आप हर काम उत्साहित होकर करेंगे। व्यापार के लिए नई योजनाओं पर काम कर सकते हैं। किसी को भी बिना मांगे सलाह न दें, नहीं तो ये आप पर ही भारी पड़ सकती है।

धन/आर्थिक स्थिति: किसी के पास पैसा अटका हुआ है तो वो भी वापिस मिल सकता है।

शुभ तारीख: 26, 2

भाग्यफल: 10 में से 6 अंक

ये भी पढ़ें- Saptahik Rashifal: कैसा रहेगा 12 राशियों के लिए पूरा सप्ताह? जानें साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि

नौकरी/व्यापार: आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। बिजनेस में किसी तीसरे की सलाह पर चलना भारी पड़ सकता है।

धन/आर्थिक स्थिति: ये सप्ताह निवेश करने वालों के लिए बहुत शुभ साबित होगा। जिस जगह भी पैसा लगाएंगे दोगुना फल मिलेगा।

शुभ तारीख: 25, 2

भाग्यफल: 10 में से 8 अंक

मीन राशि

नौकरी/व्यापार: कार्यक्षेत्र में व्यस्तता के बावजूद मनचाही हॉबी के लिए अपने ज्ञान को बढ़ाएंगे।

धन/आर्थिक स्थिति: प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए समय अच्छा चल रहा है। लेकिन जल्द बाजी में कोई फैसला न लें।

शुभ तारीख: 24, 1

भाग्यफल: 10 में से 8 अंक

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।  

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Feb 24, 2025 09:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें