Vastu Tips: व्यक्ति के कामयाबी में वास्तु का बहुत ही हाथ होता है। कोई भी जातक अपनी पेंट या शर्ट की जेब कुछ न कुछ चीजें अवश्य रखते हैं जैसे- चाबी, पैसे, आईडी या फोटो और एटीएम कार्ड भी रखते हैं। लेकिन क्या आपको पता है वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए। ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिक तंगी झेलनी पड़ती है। तो आइए वास्तु शास्त्र से जानते हैं कि कौन सी चीजें अपनी जेब में नहीं रखनी चाहिए।
नेगेटिव फोटो
वास्तु शास्त्र के अनुसार, किसी भी जातक को अपनी जेब में भूलकर भी ऐसी तस्वीर नहीं रखनी चाहिए, जो ईर्ष्या या गुस्से का भाव दिखाते हैं। ऐसी तस्वीरों को अपने से दूर ही रखें। ऐसी मान्यता है कि ऐसी तस्वीरें अपने पास रखने से नकारात्मक ऊर्जा पैदा होने लगती है। इसके साथ ही जातक का मन भटकने लगता है।
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: ऐसी महिलाओं से हमेशा रहे सावधान! मतलब निकल जाने के बाद पल भर में दे देंगी धोखा
फटा हुआ पर्स
वास्तु शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति को अपनी जेब में कभी भी फटा हुआ पर्स नहीं रखना चाहिए। फटा हुआ पर्स रखने से कंगाली और आर्थिक तंगी की समस्या होने लगती है। इसलिए वास्तु के नियमानुसार कभी भी अपनी जेब में फटा हुआ पर्स नहीं रखना चाहिए।
दवाइयां
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी जेब में दवाइयां नहीं रखना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि दवा लेकर चलने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है।
यह भी पढ़ें- यमराज की अदालत में लगती है आत्माओं की पहली हाजिरी, जहां सुनाते हैं स्वर्ग और नरक के फैसले
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।