Surya Gochar: सूर्य को समस्त ग्रहों का अधिपति माना जाता है। यदि एकमात्र सूर्य को अनुकूल बना लिया जाए तो समस्त ग्रह स्वत: ही व्यक्ति को शुभ फल देने लगते हैं। इसी प्रकार गुरु को ज्ञान, बुद्धि और आध्यात्म का कारक ग्रह माना गया है। इस वर्ष 22 अप्रैल 2023 को सूर्य मेष राशि में प्रवेश करेगा। गुरु पहले से ही मेष राशि में है। ऐसे में इन दोनों ग्रहों की युति बन रही है।
ज्योतिषियों के अनुसार गुरु सूर्य की युति सभी राशियों पर समान रूप से प्रभाव डालेगी। यद्यपि यह 3 राशियों को सर्वाधिक प्रभावित करेगी। सूर्य गोचर के चलते इन तीनों राशियों का भाग्य हमेशा के लिए बदल जाएगा। जानिए इन राशियों के बारे में
यह भी पढ़ें: आज ही करें Vastu के ये उपाय, जमकर आएगी नींद, कमाएंगे खूब पैसा भी
इन 3 राशियों पर होगा सूर्य के गोचर का असर (Surya Gochar)
मेष राशि
सूर्य के गोचर और उसके गुरु से युति बनाने के कारण मेष राशि के लिए स्वर्णिम समय आ चुका है। बहुत जल्दी उन्हें हर जगह कामयाबी मिलेगी। वे मिट्टी को भी छू देंगे तो वह भी सोना बन जाएगी। नया बिजनेस या स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं। आर्थिक दृष्टि से भी समय अनुकूल रहेगा।
मिथुन राशि
गुरु-सूर्य की युति मिथुन राशि के जातकों को पार्टनरशिप में कोई बड़ा लाभ दिलाएगी। उनके सामने कई मौके आएंगे जब वे आगे बढ़ पाएंगे। स्टूडेंट्स को भी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी। किसी अनजान जगह से भी आर्थिक लाभ हो सकता है।
यह भी पढ़ें: शनिवार या मंगलवार को करें हनुमानजी का यह उपाय, बहुत जल्दी मिलेगी बड़ी खुशखबरी!
तुला राशि
इस राशि के लिए सूर्य और गुरु की युति शुभ रहने वाली है। खुद का नया बिजनेस स्टार्ट करने के योग बन रहे हैं। वैवाहिक जीवन भी सुखद रहेगा। कॅरियर के मामले में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की होगी। पुराने सारे कर्जें चुक जाएंगे।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।