---विज्ञापन---

ज्योतिष

Surya Gochar 2025: 19 दिन बाद शुक्र की राशि वृषभ में गोचर करेंगे सूर्य, जानें किन 3 राशियों को होगा लाभ?

ग्रहों के राजा सूर्य आज से 19 दिन बाद राशि परिवर्तन करेंगे। 15 मई 2025 को सूर्य देव शुक्र की राशि वृषभ में कदम रखेंगे। सूर्य जब भी शुक्र के नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो उसका सकारात्मक प्रभाव कुछ राशियों पर पड़ता है। आइए जानते हैं किन तीन राशियों के लोगों को इस गोचर से लाभ होगा।

Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Apr 26, 2025 13:48
Surya Gochar 2025
ग्रहों के राजा 'सूर्य' रहेंगे मेहरबान!

आज से 19 दिन बाद ग्रहों के राजा ‘सूर्य’ राशि परिवर्तन करेंगे। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, इस समय सूर्य देव मेष राशि में मौजूद हैं, जहां पर वह 15 मई 2025 तक रहेंगे। बृहस्पतिवार को प्रात: काल 12 बजकर 20 मिनट तक सूर्य मेष राशि में रहेंगे, जिसके बाद वो वृषभ राशि में गोचर करेंगे। शुक्र देव को वृषभ राशि का स्वामी माना जाता है, जो प्यार, धन, कला और सुंदरता के दाता हैं।

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को आत्मा, मान-सम्मान, पद, भाग्य, इच्छा शक्ति, अधिकार और नेतृत्व क्षमता आदि का कारक माना जाता है, जो 30 दिन में राशि परिवर्तन करते हैं। आज से 19 दिन बाद कुछ राशि वालों को सूर्य देव की विशेष कृपा प्राप्त होगी, जिससे उन्हें हर मामले में फायदा होगा। आइए जानते हैं किन राशि वालों का भाग्य सूर्य गोचर के शुभ प्रभाव से चमकने वाला है।

---विज्ञापन---

Surya Gochar 2025

सूर्य चमकाएंगे इन 3 राशियों का भाग्य!

---विज्ञापन---

मिथुन राशि

  • उम्रदराज जातकों की एनर्जी बूस्ट होगी।
  • विवाहित कपल का फॉरेन ट्रिप पर जाने का प्लान बन सकता है।
  • छात्रों का पढ़ाई में मन लगेगा और एग्जाम में अच्छे नंबर आएंगे।
  • नौकरी कर रहे जातकों को सीनियर्स का सपोर्ट मिलेगा।
  • घर में चल रहा विवाद खत्म होगा और परिवारवालों के बीच प्रेम बढ़ेगा।

उपाय-

  • नियमित रूप से हनुमान जी की पूजा करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • घर से बाहर निकलने से पहले केसर का तिलक जरूर लगाएं।

ये भी पढ़ें- इन 3 राशियों की लगेगी वॉट, 16 मई तक शनि के नक्षत्र में शुक्र के होने से रहें सावधान!

कन्या राशि

  • उम्रदराज जातकों की स्पिरिचुअल ग्रोथ होगी।
  • बॉस आपके काम की तारीफ कर सकते हैं।
  • विदेशी डील से बिजनेसमैन को फायदा होगा।
  • उम्रदराज जातक स्ट्रेस से दूर रहने के लिए मेडिटेशन करें।
  • हायर स्टडीज के लिए विदेश जाने का प्लान है तो जल्द खुशखबरी मिलेगी।
  • विवाहित कपल के घर नन्हा मेहमान आ सकता है।

उपाय-

  • गणेश जी की पूजा करें। नियमित रूप से उन्हें मोदक चढ़ाएं और गणेश जी के मंत्रों का जाप करें।
  • ज्यादा से ज्यादा हरे रंग के वस्त्रों को धारण करें।

धनु राशि

  • बिजनेमैन को नए प्रोजेक्ट्स में सक्सेस मिलेगी, जिसका असर प्रॉफिट पर भी देखने को मिलेगा।
  • फिजिकल हेल्थ स्ट्रॉन्ग रहेगी। कोई गंभीर बीमारी इस समय परेशान नहीं करेगी।
  • नौकरीपेशा जातक ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रहें। अन्यथा मानसिक तनाव रहेगा।
  • घर में कोई शुभ कार्यक्रम हो सकता है।
  • युवाओं का पिता से चल रहा झगड़ा खत्म होगा।

उपाय-

  • नियमित रूप से भगवान विष्णु की पूजा करें।
  • लाल रंग के कपड़ों का दान करें।

ये भी पढ़ें- Numerology: मुंहफट होते हैं इन तारीखों पर जन्मे लोग, बिना डरे कहते हैं अपनी बात!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है

HISTORY

Edited By

Nidhi Jain

First published on: Apr 26, 2025 01:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें