Surya-Chandra Yuti 2025 : मेष, मंगल की रूलरशिप वाली फायर साइन के साथ ही एक्शन, एनर्जी, और लीडरशिप का पावरहाउस है। सूर्य यहां उच्च के होते हैं, यानी अपनी फुल-ऑन शाइनिंग वाइब्स के साथ इस राशि में उपस्थित होते हैं। ये आत्मविश्वास, महत्वाकांक्षा, और लाइमलाइट में रहने की वाइब देते हैं। चंद्रमा, जो मन और इमोशन्स का कंट्रोलर हैं, मेष तेजी में थोड़ा इम्पल्सिव लेकिन सुपर उत्साही होगा।
जब ये दोनों मिलते हैं, तो एनर्जी बूस्ट होती है, जो सही दिशा में यूज करने पर व्यक्ति लाइफ के हर फील्ड में गेम-चेंजर बन सकता है। हालांकि इस हाई-वोल्टेज एनर्जी को बैलेंस करना जरूरी है, वरना जल्दबाजी या ईगो ट्रबल क्रिएट कर सकता है। जब भी चंद्रमा और सूर्य एक राशि में साथ आते हैं तो अमावस्या होती है। आइए जानते हैं कि किन राशियों के लिए यह युति अच्छी रहने वाली है।
मेष राशि
मेष राशि में यह युति पहले भाव यानी लग्न भाव में बनेगी। इसके साथ ही सूर्य की हाई एनर्जी इस राशि वालों को कॉन्फिडेंट बनाएगी। मेष राशि वाले इस दौरान नए प्रोजेक्ट्स स्टार्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही अपनी पर्सनैलिटी को भी फ्लॉन्ट कर सकते हैं।
करियर: इस युति की एनर्जी आपके प्रोफेशनल गोल्स को बूस्ट करेगी। इससे जॉब में प्रमोशन, नई जिम्मेदारियां या बिजनेस में रिस्की लेकिन प्रॉफिटेबल डील्स के चांस बन सकते हैं। लोग आपके आइडियाज को सीरियसली लेंगे, और आपकी लीडरशिप स्किल्स शाइन करेंगी।
हेल्थ: सूर्य की पावर फिजिकल एनर्जी को बढ़ाएगी, लेकिन हार्ट, आंख, या सिरदर्द से सावधान रहें। रेगुलर एक्सरसाइज और हेल्दी डाइट फॉलो करें।
एजुकेशन: स्टूडेंट्स के लिए फोकस और कॉन्फिडेंस बढ़ेगा। कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स या प्रेजेंटेशन्स में सक्सेस मिल सकती है।
लव लाइफ: तुम्हारी चार्मिंग पर्सनैलिटी पार्टनर को इम्प्रेस करेगी। सिंगल्स के लिए नई रोमांटिक शुरुआत के चांस हैं, लेकिन इमोशन्स को कंट्रोल करें।
पर्सनल लाइफ: सेल्फ-कॉन्फिडेंस पीक पर होगा, जिससे सोशल सर्कल में आप स्टार बनेंगे। फैमिली में आपकी राय को वैल्यू मिलेगी।
धन: फाइनेंशियल रिस्क्स लेने का अच्छा टाइम है, लेकिन बजट का ध्यान रखें। इनवेस्टमेंट्स से प्रॉफिट के चांस हैं।
सिंह राशि
सिंह राशि वालों यह युति आपके नौवें भाव यानी भाग्य भाव में बनेगी। इसके साथ ही सूर्य की हाई एनर्जी आपके लक को बूस्ट करेगी। आप इस दौरान विदेश यात्रा प्लान कर सकते हैं। इसके साथ ही पढ़ाई या स्पिरिचुअल ग्रोथ में भी फोकस करेंगे।
करियर: सीनियर्स का सपोर्ट मिलेगा, और प्रोफेशनल नेटवर्किंग से नए मौके खुलेंगे। विदेश से जुड़े प्रोजेक्ट्स में सक्सेस मिल सकती है।
हेल्थ: मेंटल और फिजिकल हेल्थ स्ट्रॉन्ग रहेगी, लेकिन स्ट्रेस से बचने के लिए मेडिटेशन करें। एनर्जी को पॉजिटिवली चैनलाइज करें।
एजुकेशन: हायर स्टडीज या रिसर्च में प्रोग्रेस होगी। स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप या फॉरेन यूनिवर्सिटी में चांस मिल सकता है।
लव लाइफ: रोमांटिक वाइब्स स्ट्रॉन्ग रहेंगी। पार्टनर के साथ ट्रैवल प्लान्स बन सकते हैं। सिंगल्स को किसी इंस्पायरिंग पर्सन से मिलने का चांस है।
पर्सनल लाइफ: फैमिली और गुरुओं के साथ बॉन्डिंग स्ट्रॉन्ग होगी। आपकी सोशल वैल्यू बढ़ेगी, और लोग आपको रिस्पेक्ट देंगे।
धन: फाइनेंशियल ग्रोथ के लिए लॉन्ग-टर्म इनवेस्टमेंट्स अच्छे रहेंगे। ट्रैवल या एजुकेशन पर खर्च हो सकता है, लेकिन ये फ्यूचर में प्रॉफिट देगा।
धनु राशि
धनु राशि में यह युति पांचवें भाव यानी क्रिएटिविटी और लव भाव में बनेगी। इसके साथ ही सूर्य की हाई एनर्जी आपके टैलेंट को लाइमलाइट में लाएगी। आप इस दौरान क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स पर काम कर सकते हैं। इसके साथ ही लव लाइफ को भी रोमांटिक टच दे सकते हैं।
करियर: क्रिएटिव फील्ड्स जैसे राइटिंग, आर्ट, डिजाइन में रिकग्निशन मिलेगा। नए प्रोजेक्ट्स में रिस्क लेने से सक्सेस मिलेगी।
हेल्थ: फिजिकल एनर्जी अच्छी रहेगी, लेकिन ओवरएक्सर्शन से बचें। योग या डांस जैसी एक्टिविटीज हेल्प करेंगी।
एजुकेशन: स्टूडेंट्स कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स में शानदार परफॉर्मेंस करेंगे। क्रिएटिव सब्जेक्ट्स में इंटरेस्ट बढ़ेगा।
लव लाइफ: लव लाइफ में रोमांस पीक पर होगा। पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे। सिंगल्स को किसी क्रिएटिव पर्सन से कनेक्शन बन सकता है।
पर्सनल लाइफ: बच्चों के साथ बॉन्डिंग स्ट्रॉन्ग होगी। सोशल इवेंट्स में आपकी पर्सनैलिटी शाइन करेगी।
धन: क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स से इनकम बढ़ सकती है। स्पेकुलेटिव इनवेस्टमेंट्स जैसे स्टॉक्स में प्रॉफिट के चांस हैं, लेकिन सावधानी बरतें।
कुंभ राशि
कुंभ राशि में यह युति तीसरे भाव यानी कम्युनिकेशन और साहस भाव में बनेगी। इसके साथ ही सूर्य की हाई एनर्जी आपके कम्युनिकेशन स्किल्स को शार्प करेगी। आप इस दौरान राइटिंग या मार्केटिंग में शाइन कर सकते हैं। इसके साथ ही शॉर्ट ट्रिप्स या भाई-बहनों के साथ बॉन्डिंग को भी स्ट्रॉन्ग कर सकते हैं।
करियर: मार्केटिंग, जर्नलिज्म, या सोशल मीडिया से जुड़े प्रोजेक्ट्स में सक्सेस मिलेगी। नेटवर्किंग से नए कॉन्टैक्ट्स बनेंगे।
हेल्थ: मेंटल एक्टिविटी बढ़ेगी, जिससे स्ट्रेस हो सकता है। रिलैक्सेशन टेक्नीक्स जैसे डीप ब्रीदिंग आदि हेल्प करेंगी।
एजुकेशन: शॉर्ट-टर्म कोर्सेज या स्किल बेस्ड लर्निंग में प्रोग्रेस होगी। ग्रुप स्टडीज में अच्छा परफॉर्मेंस रहेगा।
लव लाइफ: कम्युनिकेशन से रिलेशनशिप्स में क्लैरिटी आएगी। सिंगल्स को ट्रैवल या सोशल इवेंट्स में कोई खास व्यक्ति मिल सकता है।
पर्सनल लाइफ: भाई-बहनों या दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे। आपके आइडियाज को सराहना मिलेगी।
धन: शॉर्ट-टर्म इनवेस्टमेंट्स से प्रॉफिट मिल सकता है। ट्रैवल या गैजेट्स पर खर्च हो सकता है, लेकिन बजट मैनेज करें।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्रों पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-25 अप्रैल को फूंक-फूंककर कदम रखें इन 4 राशियों के लोग, भारी नुकसान और परेशानी के हैं योग!