Shukra Gochar: ज्योतिष में भोग-विलास और सौभाग्य का कारक ग्रह शुक्र 30 मई 2023 (मंगलवार) को कर्क राशि में गोचर करेगा। यहां पर वह मंगल के साथ युति बनाएगा जिसका प्रभाव सभी राशियों पर न्यूनाधिक होगा। हालांकि कुछ राशियों के लिए यह अत्यधिक शुभ रहेगा। जानिए किन राशियों को शुक्र-मंगल की इस युति से लाभ होगा।
यह भी पढ़ें: Jyotish Tips: मनचाहा भाग्य पाने के लिए रात में चुपचाप करें ये उपाय
शुक्र-मंगल की युति इन राशियों के लिए हैं सौभाग्यशाली (Shukra Gochar)
मेष राशि
शुक्र-मंगल की युति इस राशि के लिए सौभाग्य लेकर आ रही है। इन्हें व्यापारिक सौदों में बड़ा लाभ होगा। स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा और संतान की ओर से कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। यदि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो सफलता मिल सकती है।
कर्क राशि
इसी राशि में शुक्र-मंगल की युति होने के कारण कर्क राशि के जातकों के लिए समय बहुत ही शुभ रहने वाला है। कार्यस्थल पर कोई बड़ा जिम्मेदारी वाला पद मिल सकता है। एजुकेशन सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा और तरक्की मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Shukra Ke Upay: भूल कर भी न पहने ऐसे कपड़े, दुर्भाग्य हाथ धोकर पीछे पड़ जाएगा
कुंभ राशि
जिन लोगों की राशि कन्या है, उनके लिए शुक्र का गोचर शत्रुओं पर विजय का संकेत लेकर आएगा। समाज में मान-सम्मान प्राप्त होगा। धर्म में भी रुचि बढ़ेगी, घर में कोई बड़ा धार्मिक आयोजन भी कर सकते हैं।
मीन राशि
शुक्र और मंगल की युति के चलते मीन राशि के जातकों को वसीयत के रूप में प्रॉपर्टी प्राप्त हो सकती है। किसी रिश्तेदार की सहायता से कोई बड़ा लाभ होगा। सरकारी अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध कॅरियर की उड़ान को नई रफ्तार देंगे।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।