Shukra Gochar 2025: समृद्धि, वैवाहिक सुख, भोग-विलास, कला, प्रतिभा, शोहरत, सौंदर्य, रोमांस, काम-वासना और फैशन-डिजाइनिंग आदि के दाता शुक्र का शास्त्रों में खास महत्व है। एक तय समय के बाद शुक्र देव राशि और नक्षत्र गोचर करते हैं जिसका गहरा प्रभाव सभी राशियों के ऊपर पड़ता है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार अगले महीने शुक्र देव दो बार नक्षत्र परिवर्तन करेंगे जिसका ज्यादातर राशियों पर अशुभ प्रभाव पड़ेगा। चलिए जानते हैं अप्रैल में शुक्र के डबल गोचर से किन तीन राशियों को लाभ होने की संभावना नहीं है।
अप्रैल में कब होगा शुक्र गोचर?
पंचांग के मुताबिक, 1 अप्रैल 2025 को प्रात: काल 4 बजकर 25 मिनट पर शुक्र देव पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे, जहां पर वह 26 अप्रैल 2025 तक मौजूद रहेंगे। 26 अप्रैल 2025 को सुबह 12 बजकर 2 मिनट पर शुक्र देव उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में कदम रखेंगे, जहां पर वह 16 मई 2025 को दोपहर 12 बजकर 59 मिनट तक मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें- Video: अप्रैल माह शुरू होने से पहले क्या मूलांक 7 वालों के जीवन में आएगी बड़ी समस्या? जानें भविष्यफल
शुक्र गोचर का राशियों पर प्रभाव
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए अप्रैल में शुक्र का डबल गोचर शुभ नहीं रहेगा। पैसों का लेन-देन करते वक्त सतर्क रहें। नहीं तो धन हानि हो सकती है। वहीं जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनका बॉस से विवाद हो सकता है। घर में कोई बड़ी परेशानी आएगी जिसके कारण तनाव का माहौल रहेगा। उम्रदराज जातकों ने यदि अपने खानपन पर खास ध्यान नहीं दिया तो गैस व कब्ज की समस्या उन्हें परेशान करेगी।
कुंभ राशि
अप्रैल माह में शुक्र के डबल गोचर से कुंभ राशि के जातकों को नुकसान होने की संभावना है। एक तरफ जहां नौकरीपेशा जातकों की आमदनी में कमी आएगी। वहीं दूसरी तरफ कारोबारी वर्ग पैसों के लिए तरसेंगे। इसके अलावा नौकरीपेशा जातकों की सेहत भी खराब हो सकती है। कोई गंभीर बीमारी होने की संभावना है। जिन लोगों के माता-पिता उनकी शादी के लिए रिश्ता तलाश कर रहे हैं उन्हें इस साल खुशखबरी नहीं मिलेगी।
मीन राशि
शुक्र की दोहरी चाल का अशुभ प्रभाव मीन राशि के जातकों के जीवन पर पड़ेगा। कारोबारियों की आर्थिक स्थिति में गिरावट आएगी। युवा वर्ग फालतू चीजों पर धन खर्च करेंगे जिसके कारण भविष्य में उन्हें पैसों की कमी का सामना करना पड़ेगा। जो लोग खुद के वाहन से ऑफिस जाते हैं उनका एक्सीडेंट हो सकता है। कपल के बीच आए-दिन लड़ाई-झगड़े होंगे जिसके कारण वो मानसिक रूप से परेशान रहेंगे।
ये भी पढ़ें- Video: 31 मार्च से पहले किस मूलांक वालों का चमकेगा भाग्य और कौन होगा परेशान? जानें भविष्यफल और उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।