Shami Plant Vastu Tips: सनातन धर्म में हर पेड़-पौधे का संबंध किसी ना किसी देवता से बताया गया है। जिस प्रकार तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है, उसी तरह शनि देव का संबंध शमी के पौधे से बताया गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में कई प्रकार के पौधों को लगाना शुभ है। मान्यता है कि शमी का पौधा घर में लगाने से शनि देव की कृपा बनी रहती है। मगर क्या आप जानते हैं कि घर में लगा हुआ शमी का पौधा अचानक सूख जाए या मुरझाजाए तो यह किस बात का संकेत देता है। आइए जानते हैं कि घर में शमी का पौधा सूखना शुभ है या अशुभ। साथ ही इससे जुड़े क्या उपाय बताए गए हैं।
शमी-पौधे का सूखना शुभ या अशुभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में शमी का पौधा लगाना शुभ है। अगर किसी के घर में लगा हुआ यह पौधा अचानक सूख जाए या बिना वजह इसकी पत्तियां पीली हो जाएं तो यह किसी समस्या का संकेत हो सकता है। इतना ही नहीं, मान्यता यह भी है कि शमी का पौधा भविष्य की बड़ी परेशानी का संकेत है। इस संबंध में जानकार यह भी बताते हैं कि अगर मौसम या प्रतिकूल वातावरण की वजह से ऐसा होना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन अगर हरे-भरे शमी के पौधे का सूखना शुभ नहीं है। ऐसे में ज्योतिष के जानकार बताते हैं कि सूखे हुए पौधे को किसी शुभ दिन में घर से बाहर करकी जगह नया पौधा लगाना चाहिए।
कौन हैं शनि देव
धर्म शास्त्र और पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, शनि देव ग्रहों के राजा भगवान सूर्य और छाया के पुत्र हैं। इनका शरीर काला और ये कौए की सवारी करते हैं। कहा जाता है कि इन्हें क्रूर ग्रह का श्राप इनकी पत्नी से प्राप्त हुआ था। ज्योतिष शास्त्र में भी शनि का खास महत्व है। शनि देव मकर और कुंभ राशि के स्वामी है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, शनि की महादशी 19 साल की होती है।
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।