Sawan 3rd Somwar: इन दिनों भोले भंडारी का पसंदीदा महीना सावन चल रहा है और आज सावन का तीसरा सोमवार है। धार्मिक मान्यता के मुताबिक सावन सोमवार को व्रत रखने और पूजा करने से भगवान शिव, अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं।
आज सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर विनायक चतुर्थी का खास संयोग बन रहा है। इसके साथ ही इस दिन शिव योग और रवि योग का संयोग भी बन रहा है। ऐसे में सावन के तीसरे सोमवार के दिन व्रत रखते हुए पूजा करने से शिव जी के साथ-साथ भगवान गणेश की भी कृपा प्राप्त होगी। जहां सोमवार व्रत पूजन से सुयोग्य जीवनसाथी मिलेगा। वहीं विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की कृपा से भक्तों के सारे कष्ट और पाप दूर हो जायेंगे।
और पढ़िए – आखिर क्यों मनाया जाता है नाग पंचमी का त्योहार? जानिए पौराणिक कथाएं
सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर सुबह से शिवशंकर भोलेनाथ को खुश करने के लिए श्रद्धालु मंदिरों में शिवलिग पर दूध, जल, गंगाजल, धतूरा, आक, दही, बेलपत्र, गन्ने का रस, फल, फूल आदि चढ़ाकर जलाभिषेक कर रहे हैं।
सावन सोमवार पूजा-विधि
सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ वस्त्र धारण करें।
घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।
सभी देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें।
शिवलिंग में गंगा जल और दूध चढ़ाएं।
भगवान शिव को पुष्प अर्पित करें।
भगवान शिव को बेल पत्र अर्पित करें।
शिवलिंग पर दूध या जल से अभिषेक करते समय ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें।
भगवान शिव की आरती करें और भोग भी लगाएं।
भगवान शिव का अधिक से अधिक ध्यान करें।
और पढ़िए – बच्चों के सामने माता-पिता को कभी नहीं करने चाहिए ये काम, वरना पड़ेगा पछताना
सावन सोमवार व्रत महत्व
सावन का महीना शिव जी का प्रिय महीना होता है। मान्यता है कि जो लोग सावन के महीने में मां पार्वती ने कठोर तप करके भगवान शिव को प्राप्त किया था। सावन के महीने में जो भक्त सोमवार का व्रत रखकर भगवान शिव का विधि विधान से पूजा और जलाभिषेक करते हैं उन पर भगवान भोले प्रसन्न होते हैं और उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है। इतना ही शादी योग्य लड़कियां यदि सावन महीने में सोमवार का व्रत रख कर यदि मां पार्वती और भोले शंकर की उपासना करती हैं तो उनके मनवांछित वर की प्राप्ति होती है।
और पढ़िए – आज का राशिफल यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें