ज्योतिष और धार्मिक दोनों के लिहाज से 26 मई 2025, सोमवार का दिन बेहद खास है। सोमवार को वट सावित्री व्रत और दर्श अमावस्या है। इसी के साथ चंद्र का भी गोचर हो रहा है, जिसका प्रभाव कहीं न कहीं 12 राशियों की लव लाइफ पर पड़ेगा। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 26 मई को दोपहर 12 बजकर 12 मिनट तक ज्येष्ठ माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रहेगी, जिसके बाद अमावस्या तिथि का आरंभ होगा। जबकि राहुकाल प्रात: काल 07 बजकर 25 मिनट से लेकर सुबह 09 बजकर 04 मिनट तक रहेगा।
सोमवार को शोभन और अतिगण्ड दो प्रभावशाली योग का भी निर्माण हो रहा है। इसके अलावा दोपहर में 1 बजकर 40 मिनट पर चंद्र का गोचर होगा। चलिए अब जानते हैं 26 मई 2025 के लव राशिफल के बारे में।
मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)
सिंगल मेष राशिवालों के लिए सोमवार का दिन बढ़िया रहने वाला है। घरवाले किसी दोस्त के साथ आपका रोका करवा सकते हैं। विवाहित और लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों का साथी के साथ कोई छोटी यात्रा या डिनर पर जाने का प्लान बन सकता है।
- उपाय- शाम के समय सफेद रंग की मिठाई का दान करें।
- शुभ रंग- नीला
- शुभ अंक- 01
- लकी दिशा- उत्तर
- सावधानी- किसी से बेवजह झगड़ा न करें।
वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, औ)
सिंगल जातकों की किसी पुराने दोस्त से भावनात्मक बातचीत होगी, जो रोमांटिक मोड़ भी ले सकती है। यदि हाल के दिनों में विवाहित जातकों का जीवनसाथी के साथ झगड़ा हुआ है तो रिश्ते में एक बार फिर गलतफहमी या दूरी उत्पन्न होगी।
- उपाय- शिव जी और शिवलिंग की पूजा करें।
- शुभ रंग- आसमानी
- शुभ अंक- 27
- लकी दिशा- पश्चिम
- सावधानी- लड़ाई के दौरान गलत शब्दों का इस्तेमाल न करें।
मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)
सोशल मीडिया के माध्यम से सिंगल जातकों का किसी के साथ नया कनेक्शन बन सकता है। उम्मीद है कि जल्द आप अपनी भावनाएं व्यक्त करने का साहस भी करेंगे। विवाहित जातकों के लिए सोमवार का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। इसलिए प्रेमी से बात करते समय धैर्य रखें और उनसे प्रेम से बात करें।
- उपाय- नीले रंग की चीजों का दान करें।
- शुभ रंग- हल्का नीला
- शुभ अंक- 01
- लकी दिशा- दक्षिण
- सावधानी- पुरानी बातों के बारे में न सोचें।
कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)
सिंगल जातक जल्दबाजी में शादी के लिए हां न कहें। सोच-समझकर ही कोई फैसला लें। विवाहित कपल के बीच चल रहा झगड़ा बातचीत से सुलझ सकता है। लेकिन कर्क राशिवालों को अपने गुस्से और अहंकार पर काबू रखना होगा, नहीं तो बात ज्यादा बिगड़ सकती है।
- उपाय- शिव जी को धतूरा अर्पित करें।
- शुभ रंग- सफेद
- शुभ अंक- 09
- लकी दिशा- पूर्व
- सावधानी- किसी का अपमान न करें।
सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)
सिंगल जातकों की चार्मिंग पर्सनैलिटी उनके क्रश को प्रभावित करने में सक्षम होगी। उम्मीद है कि वो जल्द सामने से आपको प्रपोज करेंगे। विवाहित जातकों के लिए सोमवार का दिन प्यार के मामले में अच्छा रहने वाला है। आप अपने साथी से दिल खोलकर बातचीत करेंगे, जिससे दोनों को एक-दूसरे को समझने का मौका मिलेगा।
- उपाय- रात में चंद्र देव की पूजा करें और उन्हें पानी अर्पित करें।
- शुभ रंग- हरा
- शुभ अंक- 11
- लकी दिशा- उत्तर
- सावधानी- किसी की लड़ाई में बेवजह न बोलें।
ये भी पढ़ें- पूजा करते समय बच्चा रोने लगे तो पूजन बीच में छोड़ दें? प्रेमानंद महाराज से जानें नियम
कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)
सिंगल जातक किसी खास इंसान की ओर आकर्षित महसूस करेंगे, जिनसे अभी अपने प्यार का इजहार करना सही नहीं रहेगा। विवाहित कपल के बीच पुराने मुद्दों पर बात हो सकती है। यदि आपने अपने गुस्से पर काबू रखा तो समाधान आसानी से निकल जाएगा।
- उपाय- मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें।
- शुभ रंग- पीला
- शुभ अंक- 15
- लकी दिशा- दक्षिण
- सावधानी- गलत शब्दों का इस्तेमाल न करें।
तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)
विवाहित जातकों को अहंकार और गुस्से की भावना से दूर रहना होगा और जल्दबाजी में फैसले लेने से बचें। नहीं तो जीवनसाथी और घरवालों से बहस हो सकती है। सिंगल जातकों के रिश्ते की कहीं बात चल रही है तो इस समय अपने बारे में कोई झूठ न बोलें। नहीं तो बनी बनाई बात बिगड़ सकती है।
- उपाय- चंद्र देव को खीर का भोग लगाएं।
- शुभ रंग- ग्रे
- शुभ अंक- 28
- लकी दिशा- पश्चिम
- सावधानी- किसी से झूठ न बोलें।
वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)
विवाहित जातक जीवनसाथी के साथ खुलकर ढेर सारी बातें करेंगे, जिससे रिश्ते में ताजगी आएगी। जो लोग अविवाहित हैं लेकिन किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं, उनके रिश्ते में चल रही परेशानियां एक बार फिर बढ़ सकती हैं।
- उपाय- शिव परिवार की पूजा करें।
- शुभ रंग- भूरा
- शुभ अंक- 13
- लकी दिशा- पूर्व
- सावधानी- किसी की बुराई न करें।
धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)
ग्रहों की स्थिति ये संकेत दे रही है कि सिंगल लोगों का विवाह उनके बचपन के किसी मित्र के साथ तय हो सकता है। यदि संभव हो तो विवाहित जातक थोड़ा समय अपने साथी के साथ बिताएं।
- उपाय- महादेव को बेलपत्र अर्पित करें।
- शुभ रंग- ग्रीन
- शुभ अंक- 24
- लकी दिशा- दक्षिण
- सावधानी- दोस्तों के साथ घूमने न जाएं।
मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)
विवाहित जातक जीवनसाथी से संवाद करते समय गुस्सा न करें और उनकी बातों को समझने का प्रयास करें। यदि आप इन बातों पर ध्यान नहीं देते हैं तो आपके रिश्ते में सब कुछ सही नहीं रहेगा।
- उपाय- चंद्र देव को तांबे के लोटे से जल अर्पित करें।
- शुभ रंग- लाल
- शुभ अंक- 17
- लकी दिशा- उत्तर
- सावधानी- लव लाइफ से जुड़े फैसले न लें।
कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)
शादीशुदा जातक अपने जीवनसाथी की भावनाओं को समझें और अपनी कोई बात को मनवाने की कोशिश न करें। अन्यथा बनी बनाई बात बिगड़ सकती है। हाल ही में जिन जातकों का ब्रेकअप हुआ है, उनके जीवन में जल्द पुराना प्यार दस्तक देगा।
- उपाय- शिव मंत्रों का जाप करें।
- शुभ रंग- काला
- शुभ अंक- 20
- लकी दिशा- पश्चिम
- सावधानी- जल्दबाजी में पैसों का लेन-देन न करें।
मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)
शादीशुदा जातक यदि अकेले में अपने साथी से खुलकर बात करेंगे तो इससे रिश्ते में गहराई व ताजगी आएगी। सिंगल जातक अपने दिल की सुनें और अपनी भावनाओं को नजरअंदाज न करें। किसी दोस्त से प्रपोज करना चाहते हैं तो इसके लिए सोमवार का दिन शुभ है।
- उपाय- शिव जी को फल, फूल और कपड़े अर्पित करें।
- शुभ रंग- नारंगी
- शुभ अंक- 13
- लकी दिशा- पूर्व
- सावधानी- चांदी की कोई चीज न खरीदें।
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: 18 अक्टूबर तक 12 राशियों पर गुरु गोचर का कैसा पड़ेगा प्रभाव? पंडित सुरेश पांडेय से जानें राशिफल और उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।