---विज्ञापन---

Rahu Gochar 2023: नए साल में होगा राहु का गोचर, इन 5 राशियों पर पड़ेगा भारी, आज ही शुरू कर दें ये उपाय

Rahu Gochar 2023: कुछ ही दिनों बाद नया वर्ष 2023 शुरु हो रहा है। सभी लोग जानना चाहते हैं कि नया साल उनके लिए क्या लेकर आएगा, कॅरियर के हिसाब से कैसा रहेगा, फैमिली के लिए कैसा रहेगा, मैरिड लाइफ आनंददायी रहेगी या नहीं। इस तरह के अनगिनत सवालों का जवाब ग्रह-नक्षत्रों की चाल में […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Dec 20, 2022 12:03
Share :
Rahu Gochar 2023, 2023 rashifal, rahu gochar upay, jyotish tips, राहु का गोचर

Rahu Gochar 2023: कुछ ही दिनों बाद नया वर्ष 2023 शुरु हो रहा है। सभी लोग जानना चाहते हैं कि नया साल उनके लिए क्या लेकर आएगा, कॅरियर के हिसाब से कैसा रहेगा, फैमिली के लिए कैसा रहेगा, मैरिड लाइफ आनंददायी रहेगी या नहीं। इस तरह के अनगिनत सवालों का जवाब ग्रह-नक्षत्रों की चाल में छिपा हुआ है। यदि सभी ग्रहों को समझ लिया जाए तो आने वाले भविष्य का सटीक अंदाजा लगाया जा सकता है।

ज्योतिष में राहु और केतु को सर्वाधिक महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है। यह दोनों ही ग्रह वास्तविक ग्रह न होकर आभासी ग्रह है। जन्मकुंडली के जिस भी घर में जाते हैं या जिस भी ग्रह के साथ रहते हैं, उसी को अपना असर दे देते हैं। इसी कारण इन दोनों ग्रहों के लिए अधिकतर उपाय बताए जाते हैं। अगले वर्ष राहु का गोचर होगा जिसके कारण यह सभी राशियों और अन्य ग्रहों को प्रभावित करेगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः नए साल में बदल जाएगी इन 6 राशियों की किस्मत, रुपया, पैसा, मौज-मस्ती सब मिलेगा, बाकी के भाग्य में यह लिखा है

वक्र गति चलते हुए मीन राशि में जाएगा राहु (Rahu Gochar 2023 effect on various zodiac sign)

ज्योतिषाचार्य अनुपम जौली के अनुसार राहु वक्री चाल चलने वाला ग्रह है। यह शनि के बाद दूसरा सबसे धीरे चलने वाला ग्रह है और लगभग 18 महीने में गोचर करता है। पंचांग की गणना के अनुसार राहु फिलहाल मेष राशि में है। मेष मंगल की राशि है, इसलिए उसका असर अभी थोड़ा कम दिखाई दे रहा है। अगले वर्ष 2023 में अक्टूबर माह में राहु राशि परिवर्तन कर मीन राशि में चला जाएगा। मीन को बृहस्पति की राशि माना गया है। यहां पर राहु का आना कुछ लोगों को बड़ी समस्या में डाल सकता है। जानिए राहु का गोचर किस राशि के लिए क्या लेकर आएगा। साथ ही इनके उपाय भी जानिए।

---विज्ञापन---

मेष (Mesh Varshik Rashifal 2023)

राहु का वास्तविक काम है बुद्धि को भ्रमित करना। यदि आप बिना सोचे-समझे कोई निर्णय लेते हैं तो राहु प्रभावी हो जाता है। ऐसे में जल्दबाजी न दिखाएं, अन्यथा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपके अपने लोग ही आपको चीट कर सकते हैं। किसी पर विश्वास न करें और चुपचाप अपना काम करते रहें।

यह भी पढ़ेंः आज ही करें दूर्वा के ये उपाय, भर जाएंगे घर के सब भंडार

वृषभ (Vrishabh Varshik Rashifal 2023)

इस राशि के जातकों को राहु के गोचर के कारण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। तनाव और डिप्रेशन के भी शिकार हो सकते हैं। खासतौर पर जिन्हें सब कुछ बहुत जल्दी चाहिए, उनके लिए बहुत कठिन समय आने वाला है। इन्हें भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए।

तुला (Tula Varshik Rashifal 2023)

राहु के गोचर प्रभाव के कारण तुला राशि के जातकों में क्रोध और अहंकार की अधिकता रहेगी। अगले वर्ष के राशिफल (2023 Rashifal) के अनुसार कार्यस्थल पर कहासुनी हो सकती है और आपको अपनी जॉब बदलनी पड़ सकती है। बिना सोच-विचार के कोई भी निर्णय न लें। यदि व्यापार करते हैं तो लाभ होगा। राहु का असर दूर करने के लिए हनुमान जी महाराज की शरण लें।

मकर (Makar Varshik Rashifal 2023)

इनके लिए राहु का राशि परिवर्तन काफी हद तक शुभ रहेगा लेकिन मैरिड लाइफ में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। लाइफ पार्टनर से न उलझें, जहां तक संभव हो, बिल्कुल शांत रहने का प्रयास करें, शांति से ही सारे काम बनेंगे। राहु के नेगेटिव इफेक्ट को दूर करने के लिए प्रतिदिन गणेश जी की आराधना करें।

यह भी पढ़ेंः इस मंदिर में महिलाओं के वस्त्र पहन कर पुरुष करते हैं पूजा, मिलती है सरकारी नौकरी और सुंदर पत्नी!

मीन (Meen Varshik Rashifal 2023)

राहु का गोचर मीन राशि के जातकों के लिए जबरदस्त आर्थिक समृद्धि लाएगा। हालांकि इसके साथ ही परिवार से भी दूरी बढ़ेगी। अपनों के साथ मनमुटाव हो सकता है। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी अगला वर्ष ठीक नहीं रहेगा। बाहर का खाना अवॉइड करें। प्रतिदिन भगवान शिव का जलाभिषेक करें।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

First published on: Dec 20, 2022 11:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें