---विज्ञापन---

ज्योतिष

Numerology: 8 मई को चमकेगा इन 4 मूलांक की किस्मत का सितारा, मिलेगा नेम और फेम

Numerology : 8 मई 2025 दिन गुरुवार को वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। न्यूमरोलॉजी के अनुसार इन तरीख के अंकों का योग 4 है। 4 नंबर राहु का होता है। इस कारण यह दिन कुछ मूलांक के लोगों के बेहद अच्छा और फलदायी साबित होगा। आइए जानते हैं कि कौन से मूलांक के लोग लाभ कमाएंगे।

Author Edited By : Mohit Tiwari Updated: May 7, 2025 22:12
numerology

Numerology : 8 मई 2025, गुरुवार को वैशाख माह शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है और इस दिनर पुष्य नक्षत्र रहने वाला है। न्यूमरोलॉजी के हिसाब से इस दिन का यूनिवर्सल डे नंबर निकालने के लिए तारीख के अंकों को जोड़ा जाता है। इस तारीख के अंकों का योग करें तो 22 (8+5+2+0+2+5 = 22) प्राप्त होता है। जिसे सिंगल डिजिट में रिड्यूस करने पर 2+2 = 4 बनता है।

अंक 4, राहु से रूल होता है। यह अंक मेहनत, डिसिप्लिन, और प्रैक्टिकल थिंकिंग को दर्शाता है। इसके चलते इस दिन की वाइब में हार्ड वर्क, प्लानिंग, और स्ट्रक्चर पर फोकस्ड रहेगा, लेकिन जल्दबाजी या डिस्ट्रैक्शन से बचना भी जरूरी होगा। आइए जानते हैं कि सभी मूलांक के करियर, फाइनेंस, रिलेशनशिप्स, और हेल्थ के लिए यह दिन कैसा रहेगा?

---विज्ञापन---

मूलांक 1 (महीने की तारीख 1, 10, 19, 28 को जन्मे लोग)

मूलांक 1 के स्वामी सूर्य हैं। 8 मई 2025 के दिन मूलांक 1 वाले लीडरशिप और इनिशिएटिव लेने के मोड में रहेंगे। इनका कॉन्फिडेंस हाई रहेगा, जिससे वर्कप्लेस पर न्यू प्रोजेक्ट्स या रिस्पॉन्सिबिलिटीज मिल सकती हैं। बिजनेस में रिस्क लेने के लिए टाइम अच्छा है, लेकिन हर स्टेप कैलकुलेटेड होना चाहिए। फाइनेंशियल डिसीजन जैसे इन्वेस्टमेंट या लोन से जुड़े मामलों में सावधानी रखें। रिलेशनशिप्स के अंदर कम्युनिकेशन में क्लैरिटी रखें, क्योंकि मिसअंडरस्टैंडिंग की आशंका है। हेल्थ की बात करें तो सिरदर्द या थकान फील हो सकती है, इसलिए रेस्ट और हाइड्रेशन का ध्यान रखें।

मूलांक 2 (महीने की तारीख 2, 11, 20, 29 को जन्मे लोग)

मूलांक 2 वाले लोग चंद्रमा के प्रभाव में होते हैं। इनके लिए ये दिन इमोशनल बैलेंस और कोलैबोरेशन का रहने वाला है। वर्कप्लेस पर टीमवर्क से सक्सेस मिलेगी, और आपके आइडियाज को सीनियर्स अप्रिशिएट करेंगे। पार्टनरशिप बेस्ड बिजनेस में प्रॉफिट के चांसेस हैं। फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए टाइम अच्छा है, लेकिन फिजूलखर्ची से बचें। रिलेशनशिप्स में पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने से बॉन्ड स्ट्रॉन्ग होगा। अनमैरिड लोगों को न्यू रिलेशनशिप स्टार्ट करने का प्रपोजल मिल सकता है। हेल्थ में डाइजेस्टिव इश्यूज या स्ट्रेस फील हो सकते हैं, इसलिए मेडिटेशन और लाइट डाइट फॉलो करें।

---विज्ञापन---

मूलांक 3 (महीने की तारीख 3, 12, 21, 30 को जन्मे लोग)

मूलांक 3 वाले गुरु के प्रभाव में होते हैं। इनके लिए 8 मई 2025 क्रिएटिविटी और कम्युनिकेशन का दिन रहेगा। जॉब में आपको अपने आइडियाज को इम्प्लीमेंट करने का मौका मिलेगा। बिजनेस में न्यू क्लाइंट्स से मिलेंगे या डील्स फाइनल हो सकती हैं। स्टूडेंट्स के लिए एजुकेशन में फोकस और सक्सेस का टाइम है। फाइनेंशियल ग्रोथ के लिए शॉर्ट-टर्म इन्वेस्टमेंट्स फायदेमंद रहेंगे। रिलेशनशिप्स में दोस्तों और फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करने से खुशी मिलेगी। लव लाइफ में रोमांटिक वाइब्स रहेंगी। हेल्थ में एनर्जी लेवल अच्छा रहेगा, लेकिन ओवरएक्सर्शन से बचें और रेगुलर एक्सरसाइज करें।

मूलांक 4 (महीने की तारीख 4, 13, 22, 31 को जन्मे लोग)

मूलांक 4 वाले राहु के प्रभाव में होते हैं। यह दिन हार्ड वर्क और स्ट्रैटेजिक प्लानिंग का है। यूनिवर्सल डे नंबर मतलब आज के दिन तारीख का योग 4 होने से आपकी एनर्जी और फोकस डबल हो जाएगा। वर्कप्लेस पर मेहनत का रिजल्ट मिलेगा, और सीनियर्स आपकी डेडिकेशन को नोटिस करेंगे। बिजनेस में स्टेबिलिटी आएगी, लेकिन न्यू वेंचर स्टार्ट करने से पहले मार्केट रिसर्च अवश्य करें। फाइनेंशियल डिसीजन में रिस्क लेने से बचें। रिलेशनशिप्स में पार्टनर के साथ ओपन कम्युनिकेशन रखें, क्योंकि टेंशन हो सकती है। हेल्थ में जॉइंट पेन या स्ट्रेस फील हो सकता है, इसलिए योग और स्ट्रेचिंग को रूटीन में शामिल करें।

मूलांक 5 (महीने की तारीख 5, 14, 23 को जन्मे लोग)

मूलांक 5 वाले लोग बुध के प्रभाव में होते हैं। इनके लिए 8 मई 2025 का दिन डायनामिक और चेंज ओरिएंटेड रहेगा। जॉब में न्यू ऑपर्च्युनिटीज या ट्रैवल से जुड़े टास्क मिल सकते हैं। बिजनेस में मार्केटिंग और नेटवर्किंग से प्रॉफिट होगा। फाइनेंशियल टर्म्स में सट्टेबाजी या रिस्की इन्वेस्टमेंट से बचें। रिलेशनशिप्स में न्यू कनेक्शन्स बन सकते हैं, और लव लाइफ में एक्साइटमेंट रहेगा। अनमैरिड लोगों को अचानक प्रपोजल मिल सकता है। हेल्थ में नर्वसनेस या रेस्टलेसनेस फील हो सकती है, इसलिए डीप ब्रीदिंग और माइंडफुलनेस प्रैक्टिस करें।

मूलांक 6 (महीने की तारीख 6, 15, 24 को जन्मे लोग)

मूलांक 6 वाले लोग शुक्र के प्रभाव में होते हैं। इनके लिए ये दिन बैलेंस और हार्मनी का रहेगा। वर्कप्लेस पर आपकी क्रिएटिव स्किल्स और डिप्लोमेसी की तारीफ होगी। बिजनेस में कस्टमर रिलेशनशिप्स स्ट्रॉन्ग होंगे, जिससे प्रॉफिट बढ़ेगा। फाइनेंशियल प्लानिंग जैसे लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट्स के लिए टाइम अच्छा है। रिलेशनशिप्स में फैमिली और पार्टनर के साथ बॉन्डिंग डीप होगी। लव लाइफ में रोमांस और कमिटमेंट की वाइब रहेगी। हेल्थ में स्किन या थ्रोट से जुड़े माइनर इश्यूज हो सकते हैं, इसलिए हेल्दी डाइट और हाइड्रेशन का ध्यान रखें।

मूलांक 7 (महीने की तारीख 7, 16, 25 को जन्मे लोग)

मूलांक 7 वाले लोग केतु के प्रभाव में होते हैं। इनके लिए 8 मई 2025 इंट्रोस्पेक्शन और स्पिरिचुअल ग्रोथ का दिन रहेगा। वर्कप्लेस पर फोकस और डीप थिंकिंग से बड़े टास्क भी सॉल्व होंगे, लेकिन ओवरथिंकिंग से बचें। बिजनेस में इंट्यूशन बेस्ड डिसीजन प्रॉफिट दे सकते हैं। फाइनेंशियल टर्म्स में बजट फॉलो करें और अनप्लांड खर्च से बचें। रिलेशनशिप्स में पार्टनर के साथ इमोशनल कनेक्शन डीप होगा, लेकिन मूड स्विंग्स को कंट्रोल करें। हेल्थ में मेंटल स्ट्रेस या स्लीप इश्यूज हो सकते हैं, इसलिए मेडिटेशन और रिलैक्सेशन टेक्निक्स यूज करें।

मूलांक 8 (महीने की तारीख 8, 17, 26 को जन्मे लोग)

मूलांक 8 के स्वामी शनि हैं। इनके लिए ये दिन सक्सेस और रिकग्निशन का रहेगा। वर्कप्लेस पर आपकी स्ट्रैटेजिक अप्रोच और डिसिप्लिन की तारीफ होगी। इस दौरान आपको प्रमोशन या रिवॉर्ड मिल सकता है। बिजनेस में लॉन्ग-टर्म प्रोजेक्ट्स प्रॉफिटेबल रहेंगे। फाइनेंशियल डिसीजन लोन या डेट से जुड़े मामलों में सावधानी रखें। रिलेशनशिप्स में पार्टनर के साथ ट्रस्ट और कमिटमेंट बढ़ेगा। हेल्थ की बात करें तो आपको बैक पेन या फटीग फील हो सकता है, इसलिए रेगुलर स्ट्रेचिंग और रेस्ट जरूरी है।

मूलांक 9 (महीने की तारीख 9, 18, 27 को जन्मे लोग)

मूलांक 9 के स्वामी मंगल हैं। इनके लिए 8 मई 2025 एक्शन और डिटरमिनेशन का दिन रहेगा। वर्कप्लेस पर आपकी इनिशिएटिव्स और डेडिकेशन से टारगेट्स अचीव होंगे। बिजनेस में कॉम्पिटिशन में आगे रहने के लिए स्मार्ट स्ट्रैटेजी यूज करें। फाइनेंशियल टर्म्स में पुराने इन्वेस्टमेंट्स से प्रॉफिट हो सकता है, लेकिन न्यू रिस्क लेने से बचें। रिलेशनशिप्स में पार्टनर के साथ एनर्जेटिक और पैशनेट वाइब रहेगी। हेल्थ में ब्लड प्रेशर या माइनर इंजरी का रिस्क हो सकता है, इसलिए फिजिकल एक्टिविटी में सावधानी बरतें।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Mohit Tiwari

First published on: May 07, 2025 10:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें