Numerology Horoscope: अंक ज्योतिष (न्यूमरोलॉजी) में हर दिन की अपनी खास एनर्जी होती है, जो मूलांकों (1 से 9) के आधार पर हमारी लाइफ को इन्फ्लुएंस करती है। मूलांक निकालने के लिए जन्म की तारीख के अंकों को जोड़कर सिंगल डिजिट में कन्वर्ट किया जाता है, जैसे 11 तारीख का मूलांक 1+1=2 मतलब (2) होगा। 6 मई 2025 को मंगलवार है और वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है। इसके साथ ही मघा नक्षत्र दोपहर 2:01 बजे तक रहेगा। इसके बाद पूर्वा फाल्गुनी लग जाएगा।
इस दिन का न्यूमरोलॉजी योग (6+5+2+0+2+5=20, 2+0=2) अंक (2) होगा। अंक (2) चंद्रमा की सॉफ्ट, इमोशनल, और कोलैबोरेटिव एनर्जी से भरा है, क्योंकि न्यूमरोलॉजी में अंक 2 चंद्रमा का माना जाता है। चंद्रमा का प्रभाव होने से इस दिन इम्पैथी, क्रिएटिविटी, और रिलेशनशिप्स पर लोगों का अधिक फोकस रहेगा। आइए जन्म की तारीख से जानिए कि आपके लिए 6 मई का दिन किन मूलांक के लोगों के अच्छा रहने वाला है।
मूलांक 1 (महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख का जन्मे लोग)
मूलांक 1 वालों के लिए 6 मई का दिन कॉन्फिडेंस और लीडरशिप से भरा रहेगा। ऑफिस में आपकी इनिशिएटिव्स को बॉस नोटिस कर सकते हैं, और कोई नया प्रोजेक्ट मिलने के चांस हैं। अंक 2 की सॉफ्ट एनर्जी के कारण आप डिसीजन लेते वक्त अपने इमोशन्स को कंट्रोल में रखें। रिलेशनशिप्स में पार्टनर के साथ कुछ गलतफहमी हो सकती है। ओपन कम्युनिकेशन से इसे सॉल्व करें। हेल्थ की बात करें तो सिरदर्द या लो एनर्जी फील हो सकती है। इस कारण रेगुलर ब्रेक्स लें।
शुभ रंग: रेड
शुभ अंक: 3
मूलांक 2 (महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख को जन्मे लोग)
यह दिन आपके लिए सुपर स्पेशल है, क्योंकि इस दिन के अंकों का योग भी 2 है। आपकी इम्पैथी और इंट्यूशन पीक पर रहेंगे, जिससे लोग आपकी सलाह मांग सकते हैं। करियर में कोलैबोरेटिव प्रोजेक्ट्स या क्रिएटिव टास्क्स में सक्सेस मिलेगी। लव लाइफ में रोमांटिक मोमेंट्स होंगे, लेकिन ओवरथिंकिंग से बचें। हेल्थ में मूड स्विंग्स या पेट की माइनर प्रॉब्लम्स हो सकती हैं, हल्का खाना खाएं।
शुभ रंग: व्हाइट
शुभ अंक: 6
मूलांक 3 ( महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
आपकी क्रिएटिव थिंकिंग 6 मई को स्टार की तरह चमकेगी। मार्केटिंग, राइटिंग या आर्ट्स से जुड़े लोग शानदार परफॉर्म करेंगे। सोशल सर्कल में नई मीटिंग्स या कनेक्शन्स बन सकते हैं, लेकिन गॉसिप से दूर रहें। रिलेशनशिप्स में पार्टनर के साथ फन मोमेंट्स होंगे, लेकिन छोटी बहस को इग्नोर करें। हेल्थ के मामले में आपकी एनर्जी हाई रहेगी पर ज्यादा कैफीन अवॉइड करें।
शुभ रंग: येलो
शुभ अंक: 9
मूलांक 4 ( महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख को जन्मे लोग)
6 मई का दिन मेहनत और ऑर्गनाइजेशन का है। जॉब में डेडलाइन्स को पूरा करने के लिए स्ट्रक्चर्ड अप्रोच रखें। फाइनेंशियल प्लानिंग या बजटिंग के लिए अच्छा टाइम है, लेकिन रिस्की इनवेस्टमेंट्स से बचें। रिलेशनशिप्स में पार्टनर की फीलिंग्स को वैल्यू दें, नहीं तो मिसअंडरस्टैंडिंग हो सकती है। हेल्थ में जॉइंट्स या बैक पेन परेशान कर सकता है, स्ट्रेचिंग करें।
शुभ रंग: ग्रे
शुभ अंक: 4
मूलांक 5 (महीने की 5, 14, 23 तारीख का जन्मे लोग)
आपकी डायनामिक और एडवेंचरस एनर्जी 6 मई को आपको सेंटर स्टेज पर रखेगी। ट्रैवल, नेटवर्किंग या नई स्किल्स सीखने के मौके मिल सकते हैं। करियर में चेंज या नई ऑपर्चुनिटी के सिग्नल हैं। लव लाइफ में फ्लर्टी और लाइट मोमेंट्स होंगे, लेकिन कमिटमेंट डिस्कशन्स के लिए टाइम सही नहीं है। हेल्थ में रेसलेसनेस हो सकती है, डीप ब्रीदिंग प्रैक्टिस करें।
शुभ रंग: ग्रीन
शुभ अंक: 5
मूलांक 6 ( महीने की 6,15, 24 तारीख को जन्मे लोग)
फैमिली और पर्सनल लाइफ 6 मई को आपके लिए प्रायोरिटी पर होगी। करियर में डिजाइन, टीचिंग, या हॉस्पिटैलिटी से जुड़े लोग खास सक्सेस पाएंगे। रिलेशनशिप्स में लव और केयर की वाइब रहेगी, लेकिन ओवरपजेसिव न हों। हेल्थ में डाइजेशन इश्यूज हो सकते हैं, हल्का और हेल्दी खाना खाएं।
शुभ रंग: पिंक
शुभ अंक: 2
मूलांक 7 ( महीने की 7,16, 25 तारीख को जन्मे लोग)
6 मई को आपका इंट्यूशन सुपर स्ट्रॉन्ग रहेगा। रिसर्च, राइटिंग, या स्पिरिचुअल एक्टिविटीज में डीप इनवॉल्वमेंट रहेगा। करियर में स्लो लेकिन सॉलिड प्रोग्रेस होगी। रिलेशनशिप्स में डीप और मीनिंगफुल कन्वर्सेशन्स होंगे, लेकिन इमोशनल डिस्टेंस से बचें। हेल्थ में नींद की कमी या स्ट्रेस हो सकता है, रिलैक्सेशन जरूरी है।
शुभ रंग: पर्पल
शुभ अंक: 7
मूलांक 8 (महीने की 8,17, 26 को जन्मे लोग)
फाइनेंशियल और प्रोफेशनल गोल्स 6 मई को हाइलाइट होंगे। बिजनेस डील्स, इनवेस्टमेंट्स या प्रमोशन के चांस हैं। रिलेशनशिप्स में सीरियस डिस्कशन्स हो सकते हैं, लेकिन डोमिनेटिंग एटिट्यूड से बचें। हेल्थ में स्ट्रेस से बीपी या टेंशन हो सकती है, रिलैक्स करने के लिए म्यूजिक सुनें।
शुभ रंग: ब्लू
शुभ अंक: 8
मूलांक 9 (महीने की 9,18, 27 तारीख को जन्मे लोग)
आपकी पैशनेट और हेल्पिंग नेचर 6 मई को चमकेगा। सोशल वर्क, चैरिटी या क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स में सक्सेस मिलेगी। रिलेशनशिप्स में इमोशनल कनेक्शन डीप होगा, लेकिन गुस्से पर कंट्रोल रखें। हेल्थ में स्किन एलर्जी या डिहाइड्रेशन की प्रॉब्लम हो सकती है। इस कारण खूब पानी पिएं।
शुभ रंग: रेड
शुभ अंक: 1
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- Numerology : जन्मजात अभिनेता होते हैं इस मूलांक के लोग, बन सकते हैं सुपरस्टार