Numerology Tips: धूप के बाद छांव और छांव के बाद धूप आना जिस प्रकार सृष्टि का नियम है। ठीक उसी तरह प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में भी सुख-दुख का तालमेल बना रहता है। जहां कुछ लोग अपनी बुद्धि व शक्ति से परेशानियों का हल निकाल लेते हैं तो कुछ लोग ज्योतिष उपाय का सहारा लेकर अपने जीवन को सफल बनाते हैं। दरअसल शास्त्रों में जीवन से जुड़ी तमाम समस्याओं के समाधान के बारे में बताया गया है।
परेशानियों के समाधान के अलावा अंक शास्त्र की मदद से प्रत्येक व्यक्ति को अपने आने वाले कल के बारे में भी पता चल सकता है। आज हम आपको अंक शास्त्र की मदद से उन तिथियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर जन्मे लोगों की जीवन में अचानक मुश्किलें आती हैं। जीवन में चल रही परेशानियों के कारण ये लोग आए दिन विवादों में बने रहते हैं।
इन लोगों का पीछा नहीं छोड़ती हैं परेशानियां!
अंक शास्त्र के अनुसार किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31, 8, 17 और 26 तारीख पर जन्मे लोग दिल के साफ होते हैं। लेकिन जब इनके जीवन में सब कुछ सामान्य चल रहा होता है तो उसी समय अचानक से कोई परेशानी इनके सामने आ खड़ी होती है। एक छोटी-सी परेशानी के कारण इनका पूरा जीवन विवादों से घिर जाता है। जहां कुछ लोगों को पैसों की कमी का सामना करना पड़ता है तो कुछ लोग अपने बिगड़ते रिश्तों के कारण परेशान रहते हैं। इसके अलावा व्यक्ति का समाज में नाम भी खराब होता है। उन्हें तमाम आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है जिसका बुरा असर उनकी सेहत पर भी पड़ता है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
सफलता के लिए तरसते रहते हैं ये लोग!
अंक शास्त्र में बताया गया है कि किसी भी महीने की 2, 4, 7, 8, 11, 13, 16, 17, 20, 22, 25, 26 और 29 तारीख पर जन्मे लोग सोचते बहुत हैं। ये लोग सोचने में ही सारा वक्त निकाल देते हैं जिसके कारण इन्हें जीवन में कभी सफलता नहीं मिलती है। इसके अलावा ये लोग जल्दबाजी और लोगों की बातों में आकर गलत फैसले ले लेते हैं जिसका पछतावा इन्हें जिंदगीभर रहता है।
ये भी पढ़ें- Video: 31 मार्च से पहले किस मूलांक वालों का चमकेगा भाग्य और कौन होगा परेशान? जानें भविष्यफल और उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।