TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Navpancham Yog: दिसंबर में बुलंदियों पर होगा इन 3 राशियों का सितारा, शुक्र-गुरु ने बनाया नवपंचम योग

Navpancham Yog: 26 नवंबर 2025 की रात 9:59 बजे शुक्र और गुरु ने नवपंचम योग बनाया, जो ज्योतिष में अत्यंत शुभ माना जाता है. यह योग 3 राशियों के जातकों के जीवन में सफलता, संपत्ति और सम्मान लाने वाला है. आइए जानते हैं, किन 3 राशियों के जातकों का सितारा इस योग से बुलंदियों पर होगा?

Navpancham Yog: बुधवार 26 नवंबर 2025 की रात में 09:59 PM बजे शुक्र और बृहस्पति ने नवपंचम योग का निर्माण किया है, जिसे ज्योतिष शास्त्र में बेहद शुभ माना जाता है. क्योंकि, यह योग तब बनता है जब कोई दो ग्रह एक-दूसरे से नवें और पांचवें भाव में रहकर त्रिकोण योग बनाते हैं. ये दोनों त्रिकोण भाग कुंडली के सबसे शुभ भाव हैं. अंग्रेजी में इस योग को ट्राइन एस्पेक्ट (Trine Aspect) कहते हैं. दूसरी बात यह है कि गुरु और शुक्र भी वैदिक ज्योतिष के सबसे शुभ ग्रह हैं. इसलिए 26 नवंबर से बनने वाला यह नवपंचम योग न केवल शक्तिशाली है, बल्कि बेहद फलदायी है.

ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, शुक्र-गुरु का यह नवपंचम योग तब बना है, जब शुक्र वृश्चिक राशि में और गुरु कर्क राशि में अवस्थित हैं. यूं तो इस योग का शुभ असर सभी राशियों पर होगा, लेकिन 3 राशियों के जातकों की किस्मत का सितारा बुलंदियों पर होगा. आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?

---विज्ञापन---

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह नवपंचम योग बेहद शुभ रहेगा. इस समय आपका करियर नई ऊँचाइयों तक पहुंच सकता है. जो लोग व्यापार या नौकरी में हैं, उन्हें सफलता मिलने के मजबूत योग बन रहे हैं. पैसों के मामलों में लाभ होगा और पुराने निवेश से भी फायदा मिल सकता है. घर-परिवार का वातावरण सुखमय रहेगा. जीवनसाथी और बच्चों से सहयोग मिलेगा. जो विद्यार्थी किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Rahu Dosh Upay: मेहमानों को ये 3 चीजें देने से शांत होता है अशांत राहु, घर में लौटती है स्थिरता

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए यह समय बड़े अवसर लेकर आएगा. घर खरीदने या नए प्रोजेक्ट शुरू करने का योग बन रहा है. स्वास्थ्य में सुधार होगा और लंबित इलाज या स्वास्थ्य संबंधी परेशानियाँ कम होंगी. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या वेतन वृद्धि का संकेत है. व्यापार में नए साझेदारी के अवसर मिल सकते हैं. यात्रा करने का योग भी बन रहा है, जो लाभदायक साबित होगी. परिवार में रिश्तों की मधुरता बढ़ेगी और दोस्तों का सहयोग मिलेगा.

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए नवपंचम योग भाग्य और प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी का संकेत दे रहा है. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और नौकरी या व्यवसाय में आपकी छवि मजबूत होगी. पैसों के नए स्रोत खुल सकते हैं और पुराने विवाद सुलझ सकते हैं. वाहन, घर या संपत्ति से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी. जीवनसाथी के साथ तालमेल बढ़ेगा और बच्चों से सुखद समाचार मिल सकते हैं. यात्रा या शिक्षा से लाभ मिलने की संभावना भी उच्च है.

ये भी पढ़ें: Astro Tips: कभी फ्री में न लें ये 5 चीजें, ग्रह हो जाते हैं खराब; पीछे पड़ जाती है कंगाली

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---