ज्योतिष में चंद्रमा की चाल को सबसे तेज माना गया है। चंद्रमा मन, स्मरणशक्ति, कल्पनाशक्ति, आकर्षण और माता का कारक होता है। चंद्रमा जब भी राशि परिवर्तन करते हैं तो इसका असर सभी 12 राशि वालों पर पड़ता है। हालांकि कुछ के लिए बेहद शुभ तो कइयों के लिए थोड़ा अशुभ फल देने वाला भी रहता है। आगामी 8 अप्रैल को चंद्रमा सुबह 7 बजकर 54 मिनट पर सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे। सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं।
सिंह राशि फायर एलिमेंट से जुड़ी होती है, जो लीडरशिप क्वालिटी, सेल्फ कॉन्फिडेंस और क्रिएटिविटी को रिप्रेजेंट करती है। वहीं, चंद्रमा इमोशंस, माइंडसेट और स्टेबिलिटी का कारक होता है। जब ये दोनों एनर्जी जब एक साथ आती हैं, तो कुछ लोगों की लाइफ में करियर ग्रोथ, सक्सेस, एनर्जी और पॉजिटिव चेंज देखने को मिलता है। सूर्य की राशि में चंद्रमा का प्रवेश 5 राशि वालों की लाइफ में अच्छे दिनों की सौगात लेकर आने वाला है। आइए जानते हैं कि वे कौन सी राशियां हैं, जिनके लिए चंद्रमा का गोचर अच्छा रहने वाला है।
मेष राशि
इस गोचर का सबसे ज्यादा फायदा मेष राशि के उन लोगों को मिलेगा, जो अपने करियर में ग्रोथ लाना चाहते हैं। इन दौरान आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ेगा, लीडरशिप स्किल्स डेवलप होंगी और प्रोफेशनल लाइफ में नए मौके मिल सकते हैं। अगर आप प्रमोशन या नई जॉब के लिए ट्राई कर रहे थे, तो इस समय आपका काम बन जाएगा। इस दौरान आपकी डिसीजन मेकिंग पावर भी मजबूत होगी, जिससे आप अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। पर्सनल लाइफ में भी बैलेंस बना रहेगा और जो भी रिलेशनशिप में अनबन थी, वह दूर होगी।
सिंह राशि
सिंह राशि वालों आपके लिए यह गोचर बेहद खास रहने वाला है क्योंकि चंद्रमा आपकी खुद की राशि में प्रवेश कर रहा है। इस समय आपकी पर्सनलिटी में निखार आएगा। लोग आपकी बातों को ज्यादा इंपॉर्टेंस देंगे। आप खुद को ज्यादा स्ट्रॉन्ग महसूस करेंगे। मीडिया, क्रिएटिव फील्ड, बिजनेस और लीडरशिप रोल्स में काम करने वाले लोगों के लिए यह समय बेहद फायदेमंद रहेगा। अगर आप किसी नए प्रोजेक्ट या स्टार्टअप को शुरू करने की सोच रहे हैं, तो यह समय बेहतरीन रहेगा। इस दौरान आपकी सोशल इमेज भी बेहतर होगी। लोग आपके विचारों को भी एक्सेप्ट करेंगे।
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए यह गोचर एजुकेशन, ट्रैवल और स्पिरिचुअल ग्रोथ से जुड़े पॉजिटिव चेंज लेकर आएगा। अगर आप हायर स्टडीज, प्रतियोगी परीक्षा या किसी इंटरनेशनल अपॉर्च्युनिटी के लिए मेहनत कर रहे थे, तो इस समय आपको सक्सेस मिलने के चांस हैं। इसके अलावा, जिन लोगों का प्रोफेशन टीचिंग, रिसर्च, फिलॉसफी या धार्मिक कार्यों से जुड़ा हुआ है, उन्हें भी अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिल सकते हैं। इसके साथ ही यह समय नए लोगों से मिलने, ट्रैवल करने और खुद को एक्सप्लोर करने के लिए भी बेस्ट रहेगा।
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए यह गोचर मेंटल पीस और फाइनेंशियल ग्रोथ लेकर आएगा। इस दौरान आपकी इंट्यूशन स्ट्रॉन्ग होगी। आप अपने इमोशंस को ज्यादा अच्छे से बैलेंस कर पाएंगे। जो लोग मेडिकल, रिसर्च, काउंसलिंग, हीलिंग या स्पिरिचुअल फील्ड से जुड़े हैं, उन्हें इस गोचर का खास फायदा मिलेगा। प्रोफेशनल लाइफ में नई अपॉर्च्युनिटी मिल सकती हैं। जॉब में प्रमोशन या इनकम ग्रोथ के भी चांसेस हैं। फैमिली लाइफ में भी पॉजिटिव चेंज आएगा। घर-परिवार में कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- 10 अप्रैल को गुरु का नक्षत्र गोचर बदलेगा इन 4 राशियों का भाग्य, आएगा पैसा और बनेंगे हर काम!