---विज्ञापन---

Mohini Ekadashi 2023: मोहिनी एकादशी पर आज करें ये उपाय, हर बाधा से मिलेगी मुक्ति, आर्थिक तंगी भी दूर होगी

Mohini Ekadashi : आज बैसाख शुक्ल पक्ष के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। इसे मोहिनी एकादशी कहा जाता है। हिंदू पंचाग के मुताबिक पूरे साल में कुल 24 एकादशियां आती हैं जिनमें 12 शुक्ल पक्ष में तथा 12 कृष्ण पक्ष में आती हैं। इन सभी को अलग-अलग महीनों के नाम से अलग-अलग नाम दिया […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: May 1, 2023 09:23
Share :
Mohini Ekadashi 2024

Mohini Ekadashi : आज बैसाख शुक्ल पक्ष के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। इसे मोहिनी एकादशी कहा जाता है। हिंदू पंचाग के मुताबिक पूरे साल में कुल 24 एकादशियां आती हैं जिनमें 12 शुक्ल पक्ष में तथा 12 कृष्ण पक्ष में आती हैं। इन सभी को अलग-अलग महीनों के नाम से अलग-अलग नाम दिया गया है।

मान्यता के इस दिन भगवान विष्णु ने जगत के कल्याण एवं अमृत को राक्षसों से बचाने के लिए मोहिनी स्वरूप धारण किया था। इसीलिए इसे मोहिनी एकादशी कहा जाता है।

---विज्ञापन---

वैदिक परंपरा में एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित की गई है। पौराणिक व धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यदि इस दिन श्रीहरि की मां लक्ष्मी सहित विधिवत पूजा-अर्चना की जाए तो व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे संसार के समस्त ऐश्वर्य और भोग प्राप्त होते हैं। ऐसा व्यक्ति मृत्यु के बाद मोक्ष को भी प्राप्त कर लेता है।

मोहिनी एकादशी शुभ मुहूर्त (Mohini Ekadashi Tithi Muhurat)

पंचांग की गणना के अनुसार बैसाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी 30 अप्रैल 2023 को रात्रि 8.28 बजे आरंभ होगी। इसका समापन अगले दिन एक मई 2023 को रात्रि 10.09 बजे होगा। जबकि पारण का समय 2 मई 2023 को सुबह 5.40 बजे से 8.19 बजे तक रहेगा।

---विज्ञापन---

मोहिनी एकादशी पूजा विधि (Mohini Ekadashi Puja Vidhi)

इस दिन सुबह जल्दी उठ कर स्नान आदि से निवृत्त होकर साफ, धुले हुए वस्त्र धारण करें। सर्वप्रथम घर के पूजा स्थल या किसी विष्णु मंदिर में जाकर मां लक्ष्मी सहित श्रीहरि की पूजा करें। उन्हें पीले पुष्प, पीली मिठाई, पीले वस्त्र, फल, तुलसी, धूप, दीपक, चंदन तिलक आदि अर्पित करें। यदि संभव हो तो पूरे दिन एकादशी का व्रत रखें तथा अन्न के बजाय केवल फलाहार ग्रहण करें। इस प्रकार व्रत करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: May 01, 2023 07:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें