Mercury Transit in Sagittarius 2023: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के गोचर को खास महत्व दिया गया है। जब कभी भी ग्रहों की चाल में बदलाव होता है तो उसका असर समस्त चराचर जगत के प्राणियों पर पड़ता है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, प्रत्येक ग्रह एक निश्चित समय-अवधि के लिए एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं। ग्रहों का गोचर जीवन में बड़े-बड़े बदलाव का कारण बनता है। 27 नवंबर 2023 को बुध देव धनु राशि में प्रवेश करेंगे। साथ ही बुध देव इस स्थिति में 28 दिसंबर तक रहेंगे। ऐसे में बुध का यह गोचर कुछ राशियों की किस्मत में खास परिवर्तन लाने वाला साबित होगा। आइए जानते हैं कि बुध ग्रह का यह गोचर किन राशियों के लिए शुभ फलदायी है।
मेष राशि
धनु राशि में होने वाला बुध का गोचर मेष राशि से संबंधित जातकों के लिए शुभ माना जा रहा है। बुध गोचर की अवधि में अमूमन हर कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। जॉब और करियर में खास उन्नति देखने को मिलेगी। इस दौरान बुध ग्रह का शुभ प्रभाव प्राप्त होगा। कई अन्य स्रोतों से लाभ की प्राप्ति होगी। बिजनेस करने वाले जातकों को इस दौरान विशेष आर्थिक तरक्की देखने को मिलेगी। जमीन से जुड़े कार्यों में धन प्राप्ति का योग बनेगा।
कन्या राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कन्या राशि पर बुध का आधिपत्य होता है। ऐसे में जब बुध देव 27 नवंबर को राशि परिवर्तन करेंगे तो कन्या राशि से संबंधित जातकों का शुभ समय शुरू हो जाएगा। इस दौरान बुध देव की विशेष कृपा प्राप्त होगी। जिसके परिणामस्वरूप बिजनेस में खास तरक्की देखने को मिलेगी। इस दौरान दांपत्य जीवन और लव लाइफ में भी खास बदलाव आएगा। नौकरीपेशा वाले जातकों को कार्यस्थल पर आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है। जमीन से जुड़े कार्यों से धन आगम की स्थिति बनेगी। इस दौरान नया कार्यों की शरुआत कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: तुलसी विवाह पर बनने जा रहे हैं 4 शुभ संयोग, मां लक्ष्मी की कृपा से ये राशि वाले बनेंगे धनवान!
धनु राशि
ज्योतिषीय गणना के मुताबिक, बुध का गोचर धनु राशि वालों के लिए भी शुभकारी है। 27 नवंबर को बुध-गोचर साथ ही धनु राशि वालों की किस्मत में बदलाव आएगा। बिजनेस को लेकर शुरू की गई योजना लाभदायक साबित होगी। इस दौरान करियर में कई लाभकारी अवसर प्राप्त होंगे। बिजनेस में खूब आर्थिक उन्नति देखने को मिलेगी। इस दौरान बुध देव की कृपा से नौकरी में खास सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। आय के कई साधन बनेंगे।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।