TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Love Rashifal: चंद्र की कृपा से 5 राशियों के जीवन में बढ़ेगा प्रेम, दूर होंगी गलतफहमियां

Love Horoscope: 05 अगस्त 2025 को सावन का आखिरी मंगला गौरी व्रत है, जिस दिन चंद्र का राशि गोचर भी होगा। चलिए जानते हैं मंगलवार को होने वाले चंद्र गोचर का 12 राशियों के प्रेम जीवन पर कैसा प्रभाव पड़ेगा।

सांकेतिक फोटो, Credit- News24 Graphics

Love Rashifal 05 August 2025: धार्मिक और ज्योतिष दोनों के लिहाज से सावन के आखिरी मंगला गौरी व्रत के दिन का खास महत्व है। 05 अगस्त 2025 यानी मंगलवार को दोपहर 01:12 मिनट तक श्रावण माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि रहेगी, जिसके बाद द्वादशी तिथि का आरंभ होगा। साथ ही चंद्र का नक्षत्र गोचर होगा और ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, इन्द्र योग, वैधृति योग, विष्टि करण, बव करण, बालव करण का संयोग बनेगा। आइए अब जानते हैं 05 अगस्त 2025 के लव राशिफल के बारे में।

मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)

विवाहित जातक अपने प्रेम जीवन में पारदर्शिता लाने का प्रयास करें और छोटे-छोटे पलों को इंजॉय करें। सिंगल जातक करियर पर ध्यान देंगे और खुद के साथ ज्यादा समय बिताएंगे।

---विज्ञापन---

  • दान- नारियल
  • शुभ रंग- पीला
  • लकी दिशा- अग्नि कोण
  • शुभ अंक- 19

वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, )

छोटी-मोटी समस्याओं के कारण विवाहित जातकों को तनाव का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा स्वभाव भी चिड़चिड़ा हो जाएगा। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातक अपने साथी के साथ किसी शांत जगह पर जाएंगे और दिल की बातें साझा करेंगे।

---विज्ञापन---

  • दान- गुड़
  • शुभ रंग- हरा
  • लकी दिशा- ईशान कोण
  • शुभ अंक- 11

मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)

विवाहित जातक अपने स्वभाव को अस्थिर न होने दें। अन्यथा वैवाहिक जीवन पर बुरा असर पड़ेगा। जबकि मिथुन राशि के सिंगल जातकों को अपने करियर पर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि जीवनसाथी से मुलाकात होने की कोई संभावना नहीं है।

  • दान- पालक
  • शुभ रंग- भूरा
  • लकी दिशा- उत्तर-पूर्व
  • शुभ अंक- 04

कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)

विवाहित जातक अपने काम से आराम लेकर शाम में कुछ समय जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं। यदि आप सिंगल हो, तो ये दिन आपके हित में रहेगा क्योंकि आपको किसी खास व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा।

  • दान- धनिया
  • शुभ रंग- नारंगी
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • शुभ अंक- 08

सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)

विवाहित जातकों का शाम का ज्यादातर समय जीवनसाथी के साथ गुजरेगा। अविवाहित लोगों के लिए चंद्र कृपा से शादी का रिश्ता आ सकता है। लेकिन इस वक्त आपके लिए शादी करना सही नहीं रहेगा।

  • दान- नमक
  • शुभ रंग- संतरी
  • लकी दिशा- उत्तर-पूर्व
  • शुभ अंक- 01

कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)

विवाहित जातकों को उनका साथी कोई अच्छी खबर सुना सकता है। उम्मीद है कि ये दिन आपके हित में रहेगा। सिंगल जातक किसी दोस्त संग यात्रा पर जा सकते हैं।

  • दान- चीनी
  • शुभ रंग- गुलाबी
  • लकी दिशा- अग्नि कोण
  • शुभ अंक- 21

तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू

घरेलू परेशानियां विवाहित जातकों के तनाव का कारण बन सकती हैं। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों का साथी किसी दोस्त के प्रति आकर्षित हो सकता है, जिस कारण आपको तनाव होगा।

  • दान- धार्मिक पुस्तकें
  • शुभ रंग- पिंक
  • लकी दिशा- ईशान कोण
  • शुभ अंक- 02

ये भी पढ़ें- Sawan 2025: उत्तराखंड, हिमाचल और नेपाल में सावन की तिथियों में अंतर क्यों? 15 अगस्त को होगा समापन

वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)

विवाहित जातकों का किसी भी काम में मन नहीं लगेगा। कमजोरी महसूस होगी और दिन खत्म होने से पहले घर में क्लेश भी होगा। जबकि लव रिलेशनशिप में मौजूद जातक अपने साथी और पुराने दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बनाएंगे और खुशी-खुशी दिन व्यतीत करेंगे।

  • दान- हल्दी
  • शुभ रंग- चमकीला
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • शुभ अंक- 22

धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)

विवाहित जातक किसी बात को लेकर परेशान रहेंगे, जिस कारण मन व दिमाग को एकाग्र करने में परेशानी होगी। इस कारण आपका अपने प्रेमी से झगड़ा भी हो सकता है।

  • दान- पानी
  • शुभ रंग- नीला
  • लकी दिशा- पूर्व
  • शुभ अंक- 06

मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)

विवाहित जातक अपनी पत्नी/पति के साथ झगड़ा न करें और न ही उन पर शक करें। अन्यथा बेकार की बातें आपके रिश्ते को खोखला कर सकती हैं। सिंगल जातक दोस्तों के साथ बाहर जाने की जगह घर पर खुद के साथ वक्त बिताएं।

  • दान- अक्षत
  • शुभ रंग- आसमानी
  • लकी दिशा- उत्तर
  • शुभ अंक- 20

कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)

नफरत की आग विवाहित जातकों के रिश्ते को खराब कर सकती है। यदि आपको अपने साथी की कोई आदत अच्छी नहीं लगती है तो उनसे सीधे-सीधे बात करें और रिश्ते में गलतफहमी को उत्पन्न न होने दें।

  • दान- चावल
  • शुभ रंग- वाइट
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • शुभ अंक- 07

मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)

शादीशुदा जातकों के रिश्ते में रोमांस और प्यार की भावना बढ़ेगी। सिंगल मीन राशि के जातक किसी पुराने मित्र से मिलने का प्लान बनाएंगे और खुशी-खुशी उनके साथ वक्त बिताएंगे।

  • दान- चने
  • शुभ रंग- सफेद
  • लकी दिशा- दक्षिण
  • शुभ अंक- 24

ये भी पढ़ें- Chandra Gochar: शुरू हुआ इन 3 राशियों का गोल्डन पीरियड, आज सावन के अंतिम सोमवार पर चंद्र ने किया नक्षत्र गोचर

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---