Kaalchakra News24 Today, Pandit Suresh Pandey: साल 2025 के 12 माह बेहद खास हैं। हर एक महीने किसी न किसी बड़े ग्रह का राशि या नक्षत्र परिवर्तन हो रहा है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, नए वर्ष में कई प्रभावशाली ग्रह राशि और नक्षत्र परिवर्तन कर रहे हैं, जिसका सीधा असर 12 राशियों के कामकाज पर होगा। जहां कुछ लोगों का काम रफ्तार पकड़ेगा, तो कुछ जातकों के मुनाफे में गिरावट भी आएगी। ऐसे में अगर उन्हें ये पहले पता चल जाए कि आने वाला समय उनके लिए कैसा रहेगा, तो वो खुद को उस परिस्थिति के लिए तैयार कर सकते हैं।
आज के कालचक्र में पंडित सुरेश पांडेय आपको बताने जा रहे हैं कि कामकाज के लिहाज से 12 राशियों के जातकों के लिए फरवरी का महीना कैसा रहेगा।
मेष राशि
फरवरी में कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता मिलेगी। प्राइवेट नौकरी करने वालों की आमदनी बढ़ सकती है। लेकिन काम का दबाव उनके ऊपर बना रहेगा। कारोबार में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी। विदेशी संपर्कों से लाभ मिलेगा। नया कारोबार शुरू करने के लिए ये महीना उत्तम है। आप अपनी वाणी के दम पर सफलता प्राप्त करेंगे। बिजनेस के लिए नए निवेशक मिल सकते हैं। इसके अलावा कारोबार में निवेश के योग बनेंगे, लेकिन खर्चों में भी वृद्धि होगी।
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: मेष से मीन तक, 12 राशियों को कब-कब शनि की साढ़ेसाती करेगी परेशान? जानें पंडित सुरेश पांडेय से
वृषभ राशि
फरवरी में नौकरीपेशा जातक थोड़ा सावधान रहें। पहले से ज्यादा कार्यक्षेत्र में ध्यान देना होगा और अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। सफलता मिलने में देरी होगी। कुंडली में ट्रांसफर होने के भी योग बन रहे हैं। ऑफिस में किसी से विवाद हो सकता है। नौकरी बदलने के लिए फरवरी के आखिरी दो हफ्ते शुभ रहेंगे। कारोबार में कुछ सकारात्मक परिवर्तन हो सकते हैं।
मिथुन राशि
इस महीने आपका फोकस अपने काम पर रहेगा। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा। लेकिन मंगल के प्रभाव के कारण क्रोध बढ़ सकता है। गुस्से में आकर आप कुछ गलत फैसले ले सकते हैं। महीने के आखिरी दो हफ्तों में आप नौकरी बदल सकते हैं। 27 फरवरी के बाद बुध के कारण किसी के साथ विवाद हो सकता है। फरवरी में नौकरी के कारण बहुत ज्यादा यात्राएं करनी पड़ेंगी।
यदि आप अन्य 9 राशि के राशिफल के बारे में जानना चाहते हैं, तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।
ये भी पढ़ें- Shukra Gochar 2025: सुख-वैभव के दाता शुक्र ने किया शनि के नक्षत्र में गोचर, इन 3 राशियों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।