Kaalchakra: भारतीय परंपरा में वास्तु, ज्योतिष और धर्म तीनों को अभिन्न बताया गया है। इनमें से किसी भी एक का आश्रय लेने का अर्थ है कि आप बाकी दो को भी स्वीकार कर रहे हैं। इन तीनों का मुख्य उद्देश्य मानव मात्र के जीवन में विभिन्न ब्रह्माण्डीय ऊर्जाओं का संतुलन बनाना और व्यक्ति के भाग्य को संवारना है। यही कारण है कि शास्त्रों में इनसे संबंधित बहुत से उपाय बताए गए हैं।
यह भी पढ़ें: महंगे रत्न नहीं, सस्ता जर्किन पहनने से बदलेगा भाग्य, जानिए आपकी राशि के लिए कौनसा रत्न रहेगा शुभ
वास्तु, ज्योतिष और धर्म ग्रंथों में दिए गए उपायों का प्रयोग कर आप भी अपने भाग्य को संवार सकते हैं और हर उस सपने को पूर्ण कर सकते हैं जो आपने अपने लिए बचपन से देखा है। पंडित सुरेश पांडेय यहां दिए गए वीडियो में 7 वस्तुओं के बारे में बता रहे हैं। इन 7 वस्तुओं को यदि आप अपने घर में रखें तथा सही तरह से इस्तेमाल करें तो निश्चित रूप से आपकी तरक्की के द्वार खुल जाएंगे। जानिए इनके बारे में
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।