Jyotish Ke Upay: विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए अक्सर ज्योतिषी अलग-अलग उपाय बताते हैं। इनमें से कुछ उपाय श्रमसाध्य और खर्चे वाले होते हैं, जिन्हें करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। ऐसी स्थिति के लिए भी शास्त्रों में कुछ बहुत ही सरल और बिना खर्चे वाले उपाय बताए गए हैं जिन्हें करके आप अपनी हर समस्या से मुक्ति पा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Jyotish Ke Upay: इसलिए नहीं खाना चाहिए भंडारे में खाना, बन सकते हैं पाप के भागी
पंडित सुरेश पांडेय के अनुसार आपको केवल इतना सा करना है कि आपकी जो भी समस्या है, उसी के अनुसार एक विशेष प्रकार का तिलक लगाना है। अर्थात् केवल ललाट पर तिलक लगाने से ही आपकी सारी प्रॉबलम्स खत्म हो सकती हैं, उदाहरण के लिए ललाट पर केसर का तिलक लगाना दुश्मनों का नाश करता है। इसी प्रकार के अन्य उपाय जानने के लिए यहां दिया गया वीडियो पूरा अवश्य देखें।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।