---विज्ञापन---

बुरा वक्त आने की भविष्यवाणी करती हैं घर में होने वाली ये साधारण सी घटनाएं

Jyotish Ke Upay: जब भी आदमी का वक्त बदलने वाला होता है तो उसके संकेत पहले से मिलने लग जाते हैं। अगर अच्छा वक्त आ रहा है तो शुभ संकेत मिलने लगते हैं और बुरा समय आने पर अशुभ घटनाएं होने लगती हैं। ज्योतिष के अनुसार ऐसे कई संकेत या पहचान बताए गए हैं जिन्हें […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Jul 27, 2023 12:05
Share :
Jyotish tips, astrology, astrology tips, jyotish ke upay, dharma karma

Jyotish Ke Upay: जब भी आदमी का वक्त बदलने वाला होता है तो उसके संकेत पहले से मिलने लग जाते हैं। अगर अच्छा वक्त आ रहा है तो शुभ संकेत मिलने लगते हैं और बुरा समय आने पर अशुभ घटनाएं होने लगती हैं। ज्योतिष के अनुसार ऐसे कई संकेत या पहचान बताए गए हैं जिन्हें देख कर आप भी जान सकते हैं कि आपका आने वाला भविष्य कैसा रहेगा। जानिए इनके बारे में

दुर्भाग्य आने का संकेत देती हैं ये 4 घटनाएं (Jyotish Ke Upay)

दूध गर्म करते समय उफन जाना

आमतौर पर दूध का उफनना एक सामान्य घटना मानी जाती है। परन्तु यदि यह घटना बार-बार होने लगे, हर दूसरे-तीसरे दिन होने लगी तो यह घर में किसी संकट खासतौर पर पैसों की तंगी आने का हिंट देती हैं। ऐसी स्थिति में सबसे पहले गणपति की पूजा करें और उनसे कष्ट हरने की प्रार्थना करें।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: रविवार को करें ये उपाय, राजा के समान जीवन जिएंगे

पूजा का दीपक बुझ जाना

यदि आप पूजा कर रहे हैं और अचानक ही बिना हवा के दीपक बुझ जाएं तो यह घोर अनिष्टसूचक हैं। ऐसा होने पर मृत्युतुल्य कष्ट उठाना पड़ सकता है अथवा घर में कोई बहुत बड़ा कष्ट आ सकता है। उस समय भगवान शिव की पूजा करने से ही इस संकट का खात्मा हो सकता है।

---विज्ञापन---

पूजा की थाली या वस्तुओं का हाथ से गिर जाना

अगर पूजा के दौरान या उसके बाद पूजा सामग्री हाथ से अचानक ही छूट कर नीचे गिए जाए तो यह भी दुर्भाग्य का संकेत है। इस समय भगवान विष्णु की आराधना करनी चाहिए और गजेन्द्र मोक्ष स्तोत्र अथवा विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए। इससे सारे संकट दूर होंगे।

यह भी पढ़ें: सिर्फ अंगूठा देख कर जानिए, सामने वाला क्या सोच रहा है!

घर में पालतू पशु-पक्षियों की अचानक मृत्यु होना

जब भी घर में अचानक ही पालतू पशु-पक्षियों की मृत्यु होने लगे तो तुरंत संभल जाना चाहिए। ज्योतिष के अनुसार माना जाता है कि घर में जब भी किसी की मृत्यु आने वाली होती है तो उस घर में मौजूद पालतू जानवर उस कष्ट को अपने पर ले लेते हैं। इसी वजह से उनकी अचानक मृत्यु हो जाती है। ऐसा होने पर तुरंत ही किसी योग्य विद्वान से सलाह करें तथा महामृत्युंजय मंत्र का सवा लाख जप कराएं।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

First published on: Jul 27, 2023 11:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें