---विज्ञापन---

वरदान के समान साबित होता है कुंडली का गजकेसरी योग! जानें कुंडली में कैसे बनता है यह शुभ योग

Gajkesari Yoga Benefits: ज्योतिष शास्त्र में गजकेसरी योग को बेहद शुभ और शक्तिशाली माना गया है। आइए जानते हैं कि कुंडली में यह योग कैसे बनता है और इसके फायदे क्या-क्या हैं।

Edited By : Dipesh Thakur | Updated: Oct 31, 2023 15:19
Share :
Gajkesari Yoga Benefits
Gajkesari Yoga Benefits

Gajkesari Yoga Benefits: वैदिक ज्योतिष में गजकेसरी योग को सबसे शुभ और शक्तिशाली माना जाता है। जब कुंडली में बृहस्पति और चंद्रमा की युति होती है तो इस योग का निर्माण होता है। ज्योतिषीय गणना में बृहस्पति को ज्ञान, आध्यात्मिकता का प्रतिनिधित्व करता है। जबकि चंद्रमा भावनाओं, सेवदनाओं, धन, मन और मां का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसे में गुरु-चंद्र की युति से बनने वाला गजकसरी योग कई मायनों में फायदेमंद माना गया है। आइए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जानते हैं चंद्र-गुरु की युति से बनने वाले गजकेसरी योग के महत्व और लाभ के बारे में।

कुंडली में कैसे बनता है गजकेसरी योग?

गजकेसरी योग तब बनता है जब गुरु-चंद्र ग्रह दोनों एक साथ आते हैं या आप कह सकते हैं जब वे किसी भी घर में एक साथ होते हैं। यह योग तब भी बनता है जब बृहस्पति 1, 4, 7 और 10वें भाव में अर्थात चंद्रमा से केंद्र में हो। इस योग के बनने के लिए बृहस्पति का चंद्रमा से केंद्र में होना आवश्यक है। ज्योतिषीय मान्यता है कि इस योग के साथ जन्म लेने वाले लोग बहुत बुद्धिमान, आध्यात्मिक, धार्मिक, सात्विक जीवनशैली का पालन करने वाले, आर्थिक रूप से मजबूत, सुंदर या सुंदर,शांत स्वभाव के होते हैं।

---विज्ञापन---

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जब कुंडली में गजकेसरी नामक योग बनता है तो जातक हमेशा अपनी छवि को लेकर सचेत रहते हैं। इसके साथ ही इस योग से युक्त जातक आर्थिक रूप से काफी मजबूत होते हैं। इसके अलावा जिन लोगों को कुंडली में यह योग बनता है, वे अपने पिता के लिए बेहद भाग्यशाली होते हैं। जिन लोगों को इस योग का शुभ प्रभाव प्राप्त होता है, वे काफी ऊर्जावान, साहसी, रचनात्मक सोच रखने वाले और जीवन में प्रसन्नचित्त रहते हैं।

यह भी पढ़ें: 100 साल बाद करवा चौथ पर दुर्लभ संयोग! 3 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, हाथ लगेगा बड़ा खजाना

---विज्ञापन---

गजकेसरी योग के लाभ

गजकेसरी राजयोग को वैदिक ज्योतिष के अनुसार एक बहुत ही शुभ योग माना गया है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस योग के बनने पर आपको क्या-क्या लाभ मिल सकते हैं, इसलिए बस ग्रहों की स्थिति पर नजर रखें:-

1. वित्तीय वृद्धि – गज केसरी योग धन, संपत्ति, वित्तीय समृद्धि और प्रचुरता लाता है।

2. करियर में सफलता – यह योग करियर में सफलता, नए अवसर और पहचान दिलाता है। यह संयोजन नेतृत्व गुणों, संचार कौशल और निर्णय लेने की क्षमताओं को बढ़ाता है।

3. आध्यात्मिक विकास – यह युति व्यक्ति को आध्यात्मिक और धार्मिक बनाती है। इन लोगों का झुकाव ध्यान और योग की ओर अधिक होता है। यह दैवीय शक्ति के साथ व्यक्ति के संबंध को भी बढ़ाता है।

4. अंतर्ज्ञान और रचनात्मकता – गजकेसरी योग व्यक्ति को उनकी आध्यात्मिकता के कारण सहज ज्ञान युक्त बनाता है। इससे जीवन में स्पष्टता आती है और रचनात्मकता के नए रास्ते खुलते हैं।

5. अच्छा स्वास्थ्य और दीर्घायु – माना जाता है कि गजकेसरी योग अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु को बढ़ावा देता है। ऐसे में जातक इस योग के शुभ प्रभाव से ऊर्जावान और ओजस्वी बनाता है। गुरु-चंद्र की युति बहुत शुभ और शक्तिशाली मानी जाती है और यदि किसी की जन्म कुंडली में इस प्रकार का योग है तो उसे अपनी कुंडली अवश्य देखनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: नवंबर में कर्क समेत 5 राशियों को मिलेगा गजकेसरी और शश योग का फायदा, होगा जबरदस्त धन लाभ

डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Edited By

Dipesh Thakur

First published on: Oct 31, 2023 03:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें