Tantra Mantra: कई बार कुछ लोगों को ऐसा अनुभव होता है कि उन पर कोई अभिचार कर्म (जादू-टोना या तंत्र-मंत्र) करवाया गया है। ऐसे में वे इस जादू-टोने के प्रभाव को हटाने का उपाय ढूंढते हैं। जानिए ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में जो बड़े से बड़े तंत्र-मंत्र के असर को भी चुटकी बजाते हटा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: घर में 5 चीजों की बर्बादी कर देगी आपको कंगाल, कहीं आप भी तो नहीं करते ये काम
---विज्ञापन---
तंत्र-मंत्र का असर अनुभव होने पर करें ये उपाय (Tantra Mantra)
- जब भी आपको अपने ऊपर अभिचार कर्म होने की आशंका हो तो सबसे पहले अंडा, मांस, मदिरा आदि चीजों को तुरंत बंद कर दें। नेगेटिव शक्तियों को इन्हीं से शक्ति मिलती है और वे ज्यादा प्रभावशाली बनती हैं। मांस, मदिरा बंद करते ही उनका असर तुरंत आधे से भी कम हो जाएगा।
- किसी मंदिर या पवित्र स्थान पर बैठ कर 108 बार हनुमानचालीसा का पाठ करें। यदि आप एक दिन में 108 बार पाठ न कर पाएं तो प्रतिदिन 21 पाठ सात दिनों तक करें। इससे तंत्र-मंत्र का असर पूरी तरह समाप्त हो जाएगा।
- अपने आपको मां काली या भगवान भैरव को समर्पित कर दें। उनके मंदिर में जाकर उन्हें फूल, फल, प्रसाद आदि चढ़ाएं। इसके बाद वहीं पर बैठक काल भैरवाष्टक का 51 बार पाठ करें। इस उपाय से अभिचार कर्म (Tantra Mantra) में तुरंत ही आराम दिखाई देगा।
- तंत्र-मंत्र का सर्वाधिक असर उन पर होता है जो नेगेटिव थॉट्स रखते हैं। इसलिए अपने दिल-दिमाग से तुरंत ही सारे नेगेटिव विचार बाहर निकाल फेंके। नियमित रूप से मेडिटेशन करें और हमेशा पॉजिटिव सोचने का प्रयास करें।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
---विज्ञापन---
HISTORY