TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Lucky Gemstone: गुस्से और तनाव से छुटकारा पाने में यह रत्न बन सकता है आपका साथी

Lucky Gemstone: ज्योतिष की शाखा रत्न शास्त्र के अनुसार, एक ऐसा रत्न भी है, जो मानसिक संतुलन और जीवन में शांति लाने का एक प्रभावी उपाय है. इस नायाब रत्न को सही तरीके से धारण करने गुस्से पर लगाम लग सकती है. आइए जानते हैं, यह लकी जेमस्टोन कौन-सी है?

Lucky Gemstone: यह देखा गया है कि कुछ लोगों को गुस्सा बहुत जल्दी आता है. गुस्से में कई बार हम ऐसा बोल या कर देते हैं, जो बाद में पछताने वाला साबित होता है. मानसिक शांति बनाए रखना हर किसी के लिए जरूरी है. ज्योतिष की शाखा रत्न शास्त्र में कुछ ऐसे रत्न बताए गए हैं, जो भावनाओं को संतुलित करने और गुस्से को काबू में रखने में मदद करते हैं. आइए जानते हैं, यह लकी जेमस्टोन कौन-सी है?

चंद्र ग्रह का रत्न

मोती को चंद्रमा से संबंधित माना गया है. चंद्रमा हमारी मानसिक स्थिति और भावनाओं को नियंत्रित करता है. कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होने से व्यक्ति शांत और संयमी रहता है. वहीं, कमजोर चंद्रमा से भावनात्मक अस्थिरता और गुस्से की समस्या बढ़ सकती है. मोती धारण करने से मानसिक तनाव कम होता है और गुस्से पर नियंत्रण आसान हो जाता है.

---विज्ञापन---

मोती धारण करने का सही समय

मोती को सोमवार के दिन धारण करना शुभ माना गया है. इसे धारण करने से पहले शुद्धि करना आवश्यक है. शुद्धि के लिए गंगाजल, दूध और शहद का उपयोग किया जा सकता है. शुद्ध मोती को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद धारण करें.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Surya Arghya Rules: सूर्य को अर्घ्य देने के बाद जरूर करें ये एक काम, ग्रह दोष होंगे खत्म, धन-दौलत में होगी बढ़ोतरी

मोती किस धातु में पहनें?

मोती को चांदी की धातु में जड़वा कर पहनना सबसे शुभ है. चांदी सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती है और रत्न की शक्ति को मजबूत करती है.

मोती के लिए सही उंगली और राशि

मोती को कनिष्ठिका उंगली में पहनना शुभ माना गया है. ज्योतिष के अनुसार मेष, कर्क, मीन और वृश्चिक राशि के लोग विशेष रूप से मोती धारण कर सकते हैं. कुंडली में चंद्रमा की स्थिति कमजोर हो तो यह रत्न और भी लाभकारी साबित होता है.

मोती धारण करने से लाभ

मोती धारण करने से मानसिक शांति मिलती है. गुस्से और तनाव कम होते हैं. इससे मन में सकारात्मक ऊर्जा आती है और निर्णय लेने की क्षमता बेहतर होती है. घर और कार्यस्थल पर शांति बनी रहती है. मन शांत रहने पर क्रोध पर नियंत्रण रहता है.

ज्योतिष सुझाव

किसी भी रत्न को धारण करने से पहले अपने ग्रहों की स्थिति जरूर देखें. विशेषज्ञ ज्योतिषी की सलाह लेना भी लाभकारी होता है. सही रत्न, सही समय और सही विधि के साथ पहनने पर गुस्से और मानसिक तनाव पर नियंत्रण आसान हो जाता है.

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: रोटी बनाने के बाद वास्तु अनुसार इस तरह रखें चकला-बेलन, बढ़ती रहेगी घर में सुख-समृद्धि

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---