TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

भाईजान को रहना होगा दुश्मनों से सावधान, 2024 में कितने रहेंगे सफल, जानें क्या कहती है सलमान की कुंडली 

Salman Khan Kundli: आज सलमान खान का बर्थ-डे है। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की कुंडली क्या कहती है, यहां जानिए।

Happy Birthday Salman Khan Salman Khan Kundli: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का आज बर्थ-डे है। इनका जन्म 1965 में 27 दिसंबर को सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर हुआ था। फिल्म इंडस्ट्री से दिग्गज कलाकारों में इनका नाम शामिल है। बिग बॉस सीरियल से इन्हें और भी अधिक प्रसिद्धि हासिल हुई। ऐसे में ज्योतिषाचार्य डॉ. संजीव शर्मा से इनकी कुंडली का पूरा विश्लेषण जानते हैं।

'बजरंगी भाईजान' हुई थी हिट

सलमान खान की कुंडली मकर लग्न की है और जिस समय इनका जन्म हुआ था उस समय शुक्र, मंगल और चंद्रमा उनके लग्न में बैठते हैं। मंगल देव सलमान खान की कुंडली में उच्च के हैं। ऐसे में हनुमान जी की पूजा जितनी करेंगे उतना ही सफल रहेंगे। यही कारण है इन्होंने हनुमान जी की भक्ति करते हुए 'बजरंगी भाईजान' में दिखे तो पिक्चर सुपरहिट रही।

कैसी रहेगी लव लाइफ?

चंद्रमा लग्न में है अतः यह भावुक भी रहेंगे और कई बार इनको सेहत से जुड़ी समस्याओं का सामना भी करना पड़ेगा। मंगल व शुक्र की युति लग्न में ही है। चूंकि शुक्र लग्न में है तो ऐसा व्यक्ति बहुत सुंदर और आकर्षक व्यक्तित्व का धनी होता है। मंगल व शुक्र की युति के कारण इनके लव अफेयर बहुत रहेंगे।

शादी होगी या नहीं? 

चंद्रमा लग्न में होने की वजह से विष योग भी बनता है। अतः उनकी शादी बहुत देरी से होगी या शादी नहीं होगी। शनि देव द्वितीय भाव में स्थित है और अपने घर में स्थित है। अतः धन, कुटुंब और वाणी तीनों ही उनके लिए बहुत अच्छे रहेंगे। धन इनके पास बहुत रहेगी, कुटुंब का बहुत सपोर्ट मिलेगा और वाणी के भी यह धनी रहेंगे।

शनि की महादशा में हुए थे हिट

हालांकि, मंगल लग्न में होने के कारण इनको गुस्सा भी बहुत आएगा और गलत बात को यह बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे। सलमान खान की कुंडली में शनि की महादशा 2003 से शुरू हुई थी और 2022 तक रही। इस महादशा में इन्होंने बहुत अच्छी फिल्में की और बहुत धन व यश का भी इन्हें लाभ हुआ।

कालसर्प दोष

सलमान खान की कुंडली में आंशिक काल सर्प दोष भी बनता है। अतः इन्हें समय-समय पर कालसर्प दोष का उपचार करना चाहिए, ताकि इनका स्वास्थ्य अच्छा रहे। सलमान खान की कुंडली में राहु व केतु उच्च के होकर बैठते हैं। अतः इनको मान-सम्मान व अचानक धन प्राप्ति के मौके बहुत मिलेंगे।

चल रही है बुध की महादशा

बृहस्पति देव छठे घर में स्थित हैं। अतः बृहस्पति के कारण इनका विदेश जाने के मौके बहुत मिलेंगे, परंतु वहां सेटल नहीं होंगे। इस समय सलमान खान की बुध ग्रह की महादशा चल रही है।

सलमान खान के लिए कैसा रहेगा 2024

वर्ष 2023 कुछ खास सक्सेसफुल नहीं रहा है। परंतु 2024 में सलमान खान को अच्छी प्रसिद्ध भी मिलेगी और उनके नाम की चमक दूर-दूर तक चलेगी। हालांकि वर्ष 2024 में सलमान खान को बाहरी दुश्मनों से बहुत सावधान रहना होगा। एक्सीडेंट भी हो सकता है। अतः 2024 में इन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। यह भी पढ़ें: 2024 में कौन सी 5 राशियां बनेंगी धनवान? जानिए यहां

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.