Hanumanji ke Upay: शास्त्रों में हनुमानजी को कलियुग का साक्षात जागृत देव बताया गया है। उनके स्मरण मात्र से ही भक्तों के समस्त कष्ट पलक झपकते दूर हो जाते हैं। साथ ही जन्मकुंडली में बनने वाले ग्रह दोष तथा आकस्मिक संकट भी यूं टल जाते हैं जैसे कभी थे ही नहीं। इसी वजह से भारत के हर घर में हनुमानजी की आराधना की जाती है।
यह भी पढ़ें: महंगे रत्न नहीं, सस्ता जर्किन पहनने से बदलेगा भाग्य, जानिए आपकी राशि के लिए कौनसा रत्न रहेगा शुभ
पंडित सुरेश पांडेय के अनुसार यदि आप केवल मात्र मंगलवार को हनुमानजी के दर्शन कर लें तो यह भी आपके लिए शुभ सिद्ध होगा। परन्तु यदि आपने हनुमान मंदिर में जाकर बजरंग बली की प्रसन्नता के लिए कुछ आसान से उपाय (Hanumanji ke Upay) कर लिए तो निश्चित रूप से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी। यहां दिए गए वीडियो में ऐसे ही कुछ आसान लेकिन तुरंत असर दिखाने वाले उपायों के बारे में बताया गया है। इन उपायों के बारे में जानने के लिए वीडियो पूरा अवश्य देखें।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।