Guru ke Upay: आज के जमाने में लगभग हर व्यक्ति का सपना है कि वह अपना खुद का बिजनेस करें। इसके लिए बहुत से लोग प्रयास भी करते हैं लेकिन असफल हो जाते हैं। कई बार वे सही तरह से प्लानिंग नहीं करते, सही तरह से मार्केटिंग नहीं कर पाते या किसी अन्य कारण से पिछड़ जाते हैं। परन्तु कई बाई भाग्य की वजह से भी ऐसा हो सकता है।
ज्योतिषी एम. एस. लालपुरिया के अनुसार गुरु का शुभ होना व्यापार में तरक्की दिलाता है। यदि जन्मकुंडली में गुरु प्रतिकूल हो तो ऐसा व्यक्ति कभी बिजनेस नहीं कर पाता है। इसलिए गुरु को अनुकूल बनाने के उपाय बताए जाते हैं। आप भी ज्योतिष में बताए गए कुछ आसान उपाय करके अपने व्यापार को दिन दूना रात चौगुना बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: आज ऐसे करें सूर्य की आराधना, बनेगा राजयोग, मिलेगी अथाह सुख-संपदा
इस एक उपाय से गुरु होगा अनुकूल (Guru ke Upay)
गुरु के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए हाथ की अंगुली में पुखराज पहनना चाहिए। इस रत्न को गुरुवार के दिन शुभ मुहूर्त पर दाएं हाथ की तर्जनी अंगुली में धारण करना चाहिए। इससे शिक्षा तथा व्यापार में तरक्की होती है। इसे कोई भी व्यक्ति पहन सकता है।
पुखराज महंगा होने के कारण कई लोग इसे नहीं पहन सकते। उन्हें इसकी जगह सुनहला रत्न धारण करना चाहिए। यह पुखराज का ही उपरत्न है और उसी के समान प्रभावशाली है। परन्तु यह मूल रत्न की तुलना में काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: आज ऐसे करें सूर्य की आराधना, बनेगा राजयोग, मिलेगी अथाह सुख-संपदा
पुखराज/सुनहला पहनने से होंगे ये फायदे
- इससे बृहस्पति ग्रह की अनुकूलता प्राप्त होती है।
- जो लोग खुद का व्यापार आरंभ करना चाहते हैं, उनके लिए बहुत फायदेमंद है।
- पढ़ाई-लिखाई तथा कॅरियर में आ रही समस्याओं का समाधान होता है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।