---विज्ञापन---

ज्योतिष

Diwali 2025 Shubh Yog: इन 3 राशियों को होगा दिवाली पर अपार धन लाभ, वैभव लक्ष्मी राजयोग से पूरी होगी हर कामना

Vaibhav Lakshmi Rajyog: दिवाली पर बन रहा वैभव लक्ष्मी राजयोग केवल धन ही नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, सफलता और समृद्धि का संदेश लेकर आएगा. जिन 3 राशियों पर इसका सीधा प्रभाव है, वे जीवन के कई क्षेत्रों में उन्नति महसूस करेंगी. आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?

Author Written By: Shyamnandan Author Published By : Shyamnandan Updated: Oct 15, 2025 13:35
diwali-2025-shubh-yog

Vaibhav Lakshmi Rajyog: वैभव लक्ष्मी राजयोग वैदिक ज्योतिष में एक अत्यंत शुभ योग माना गया है. यह योग तब बनता है जब चंद्रमा, जो वैभव, सुख और मानसिक संतुलन के कारक हैं और शुक्र, जो लक्ष्मी, सौंदर्य, प्रेम और भौतिक समृद्धि के कारक हैं, एक साथ किसी शुभ भाव या राशियों में युति करते हैं. वहीं, जब यह संयोजन दिवाली जैसे महापर्व पर होता है, तो इसका प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है.

इस बार, दिवाली 2025 पर यह अद्भुत योग कन्या राशि में बन रहा है, जो कि बुध ग्रह की राशि है. बुध बुद्धि, व्यापार और विश्लेषण शक्ति का प्रतिनिधि है. यह योग न केवल धन-संपत्ति के द्वार खोलेगा, बल्कि निर्णय क्षमता, व्यवसायिक सूझबूझ और व्यवहारिक बुद्धि को भी प्रबल करेगा.

---विज्ञापन---

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए यह दिवाली खुशियों की सौगात लेकर आएगी. वैभव लक्ष्मी राजयोग के प्रभाव से लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होंगे. जो लोग नौकरी बदलने या प्रमोशन का इंतज़ार कर रहे हैं, उन्हें शुभ समाचार मिल सकता है. व्यापारियों के लिए नए सौदे लाभदायक रहेंगे. परिवार में भी सुख-शांति बनी रहेगी और लक्ष्मी पूजन का विशेष फल प्राप्त होगा. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह समय संतुलित रहेगा, बस तनाव से बचें. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी और अविवाहित जातकों के विवाह प्रस्ताव बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: ऐसे करें शत्रु पर जीत हासिल, जानिए हर दुश्मन को वश में करने की अद्भुत कला

---विज्ञापन---

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए यह समय धीरे-धीरे लेकिन स्थायी सफलता देने वाला रहेगा. वैभव लक्ष्मी राजयोग आपकी मेहनत का फल दिलाएगा. करियर में स्थिरता के साथ नई जिम्मेदारियाँ भी मिलेंगी. नौकरीपेशा लोगों को उच्च अधिकारियों से सराहना मिलेगी और निवेश से जुड़ा कोई बड़ा निर्णय लाभकारी सिद्ध हो सकता है. घर-परिवार में हर्षोल्लास का माहौल रहेगा. विशेषकर दिवाली के बाद के सप्ताह में कोई शुभ कार्य या यात्रा संभव है. स्वास्थ्य बेहतर रहेगा, लेकिन आलस्य से बचें.

कुम्भ राशि

कुम्भ राशि के जातकों के लिए यह दिवाली परिवर्तन और विस्तार का समय है. वैभव लक्ष्मी राजयोग आपकी आय के नए स्रोत खोलेगा. जो लोग व्यवसाय में हैं, उन्हें नई पार्टनरशिप या डील से बड़ा लाभ मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों को विदेशी संपर्कों से अवसर मिल सकते हैं. यह समय परिवार और सामाजिक जीवन के लिए भी उत्तम है. सम्मान बढ़ेगा और नई जिम्मेदारियाँ मिलेंगी. निवेश संबंधी निर्णय सोच-समझकर लें, लाभ निश्चित होगा.

ये भी पढ़ें: Shani Margi 2025 Rashifal: वक्री शनि कब होंगे मार्गी, जानिए दिन, समय और आपकी राशि पर असर

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Oct 15, 2025 12:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.