Diwali 2023 Tips and Tricks: दिवाली, इस साल आज से 2 दिन बाद यानी 12 नवंबर को पड़ रही है। दिवाली पर सुख- समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी और गणेश जी का पूजन किया जाता है। इस दिन अगर राशि अनुसार ज्योतिष उपाय किए जाएं तो जीवन में सुख-समृद्धि आ सकती है और मां लक्ष्मी की कृपा से आने वाले दिन अच्छे हो सकते हैं। आइए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानते हैं कि मेष समेत 4 राशि वाले कौन से उपाय करेंगे तो मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा प्राप्त होगी।
वृषभ राशि
वृषभ राशि वाले दिवाली वाले दिन माथे, नाभि और जिह्वा पर केसर मिश्रित जल का लेप लगाएं। इस उपाय से आपको विशेष लाभ मिलेगा। साथ ही किसी भी बुधवार वाले दिन जल से भरा मटका किसी गरीब व जरूरतमंद को दान करें। बुजुर्गों व मजदूरों को खाना खिलाएं, उनकी सेवा से घर में सुख-समृद्धि आयेगी।
मेष राशि
मेष राशि वाले दिवाली की पूजन विधी में चांदी की डिब्बी में शहद, केसर और अपराजिता की जड़ शामिल करें और पूरे साल उसके पूजा घर में रखकर उसकी पूजा करें। लेकिन डिब्बी को न खोलें। यह उपाय करने से पूरे साल घर में सुख समृद्दि रहेगी।
मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले दिवाली वाले दिन हरी सब्जियों का दान करें, साथ ही हर शुक्रवार चावल या सफेद वस्तु का दान करें। दूध में गुड़ मिलाकर बरगद की जड में चढ़ाए। यह उपाय करने से आप कभी बीमार नहीं होंगे,और भाग्य भी साथ देगा।
यह भी पढ़े: Vastu Tips: भगवान सूर्य और शिवजी को कैसे जल अर्पित करें? जानें उन्हें प्रसन्न करने के लिए खास पूजन विधि
यह भी पढ़े: धनतेरस पर झाड़ू खरीदने का क्या है धार्मिक महत्व, जानिए इसका मां लक्ष्मी से कनेक्शन
कर्क राशि
कर्क राशि वाले दिवाली वाले से दिन से लेकर एक महीने तक हर रोज काली बांसुरी में गुड़ भरकर उस बांसुरी को जमीन में दबा दें। ध्यान रहें कि ऐसा करते समय कोई आपको देखे ना। यह उपाय करने से परिवार में सुख- समृद्धि आएगी।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें