---विज्ञापन---

Zodiac Sign: धनिष्ठा नक्षत्र में सूर्य-बुध की युति से 5 राशियां होंगी मालामाल, मिलेगी हर फील्ड में सफलता; बरसेगा धन!

Zodiac Sign: 6 फरवरी को सूर्य और 7 फरवरी को बुध ग्रह धनिष्ठा में गोचर कर युति बनाएंगे। धनिष्ठा नक्षत्र के स्वामी मंगल और राशि स्वामी शनि हैं। इस युति से एक साथ सूर्य, बुध, मंगल और शनि जैसे 4 बड़े और शक्तिशाली ग्रह एक्टिव हो जाएंगे। इससे 5 राशियों के जातकों को हर फील्ड में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं, ये 5 भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?

Edited By : Shyam Nandan | Updated: Jan 26, 2025 09:35
Share :
surya-budh-yuti-dhanishtha-nakshatra

Zodiac Sign: वैदिक ज्योतिष की गणना के अनुसार, बृहस्पतिवार 6 फरवरी,2025 की सुबह में 7 बजकर 57 मिनट पर ग्रहों के राजा सूर्य श्रवण नक्षत्र से निकल कर धनिष्ठा गोचर करेंगे। इस ज्योतिषीय घटना के ठीक दिन बाद यानी शुक्रवार 7 फरवरी, 2025 की शाम में 6 बजकर 37 मिनट पर ग्रहों के राजकुमार बुध भी धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे और सूर्य से युति बनाएंगे। सूर्य ऊर्जा और आत्मबल का प्रतीक है, जबकि बुध मानसिक स्पष्टता को दर्शाता है। धनिष्ठा नक्षत्र को धन और समृद्धि से जोड़ा जाता है। सूर्य और बुध की युति इस नक्षत्र में आर्थिक गतिविधियों के लिए काफी अनुकूल हो जाती है।

धनिष्ठा नक्षत्र का ज्योतिष महत्व

धनिष्ठा नक्षत्रमंडल के 27 नक्षत्रों में से 23वां नक्षत्र है। ‘धनिष्ठा’ का अर्थ होता है ‘सबसे धनवान’। इस नक्षत्र की आकृति मंडल या मृदंग जैसी होती है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, धनिष्ठा नक्षत्र के स्वामी मंगल और देवता वसु हैं। यह नक्षत्र मकर और कुंभ राशि स्थित होती है, जिसके राशि स्वामी शनि हैं। इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोग बुद्धिमान, परोपकारी, साहसी और ऊर्जावान होते हैं, जिनमें खुद को परिस्थिति के मुताबिक ढालने की भी क्षमता होती है। धनिष्ठा नक्षत्र में बने बुधादित्य योग को एक विशेष ज्योतिषीय घटना मानी जाती है, क्योंकि इससे एक साथ सूर्य, बुध, मंगल और शनि जैसे 4 बड़े और शक्तिशाली ग्रह एक्टिव हो जाते हैं। परिणामस्वरुप, व्यक्ति के जीवन में अद्भुत और सुखमय बदलाव आते हैं। उचित प्रयासों से हर फील्ड में सफलता मिलती है और धन की कोई कमी नहीं रहती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Vastu Shastra: सावधान! कहीं आपने भी तो नहीं रखा है इस दिशा में फिश एक्वेरियम, कंगाल होते नहीं लगेगी देर!

धनिष्ठा नक्षत्र में सूर्य-बुध युति का राशियों पर असर

सूर्य नेतृत्व, आत्मविश्वास और आत्म-प्रेरणा केर कारक यानी स्वामी और नियंत्रक ग्रह हैं। धनिष्ठा नक्षत्र में इसका गोचर यह संकेत देता है कि यह समय नई शुरुआत करने, महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स पर काम करने और नेतृत्व क्षमता दिखाने के लिए उपयुक्त है। वहीं बुध संवाद, तार्किकता और व्यवसाय के कारक ग्रह हैं। जब वे धनिष्ठा नक्षत्र में सूर्य के साथ युति करते हैं, तो यह समय इफेक्टिव कम्युनिकेशन और नेटवर्किंग के लिए आदर्श स्थिति बनाते हैं। इसका असर हर काम पर पड़ता है और सक्सेस जल्दी मिलती है, व्यवसायिक काम में भारी धन लाभ होता है। यूं तो इस नक्षत्र में सूर्य-बुध की युति का असर सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 5 राशियों के जातक सबसे अधिक लाभान्वित होंगे। आइये जानते हैं, इन राशियों जातकों को क्या-के लाभ होने की संभावना है?

---विज्ञापन---

मेष राशि

धनिष्ठा नक्षत्र में सूर्य और बुध की युति से बनने वाला बुधादित्य योग मेष राशि के जातकों के लिए अत्यंत शुभ साबित हो सकता है। धनिष्ठा नक्षत्र में इस योग से मेष राशि वालों के लिए कार्यक्षेत्र में जबरदस्त उन्नति के योग बनेंगे। आर्थिक दृष्टि से यह समय नई आय स्रोतों की खोज और निवेश में लाभप्रद रहेगा। आपकी नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास बढ़ेगा, जिससे बड़े प्रोजेक्ट्स में सफलता मिलेगी। महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले एक बार अच्छी तरह विचार करें और अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाएं।

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय कार्यक्षेत्र, धन, नेतृत्व क्षमता और व्यक्तिगत विकास के दृष्टिकोण से बहुत ही सकारात्मक रहेगा। नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं। जो आपके लिए उन्नति का मार्ग खोलेंगी। आपको व्यवसाय और निवेश में बड़ा लाभ होने की संभावना है। इस अवधि में समाज और कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। पारिवारिक और सामाजिक संबंधों में सामंजस्य रहेगा और आप दूसरों पर सकारात्मक प्रभाव डालेंगे। इस समय अपने करियर से जुड़े बड़े फैसले लें और आत्मविश्वास से आगे बढ़ें।

कन्या राशि

बुध आपकी राशि के स्वामी हैं और सूर्य-बुध की युति से आपको बौद्धिक और रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी। यह समय व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए धन आगमन के नए अवसर लेकर आएगा। यदि आप नौकरीपेशा हैं, तो प्रमोशन या पदोन्नति के प्रबल योग बनेंगे। व्यापार में नई साझेदारियां और बड़े प्रोजेक्ट्स की शुरुआत संभव है। टीम प्रबंधन और बड़े निर्णय लेने में आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। विदेश से जुड़े कामों में लाभ होने की संभावना है। अपनी योजनाओं को संगठित करें और धन के मामलों में सतर्कता रखें।

धनु राशि

धनिष्ठा नक्षत्र का यह योग धनु राशि के जातकों के लिए धनलाभ और वित्तीय मजबूती लाएगा। आर्थिक दृष्टि से आपके लिए यह समय बेहद लाभकारी रहेगा। इस दौरान नए आय स्रोत खुल सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत का फल मिलेगा और पदोन्नति के अवसर बन सकते हैं। यदि आप लंबे समय से किसी निवेश योजना पर विचार कर रहे हैं, तो यह समय आपके लिए अत्यधिक शुभ है। इस समय की गई यात्राएं फायदेमंद साबित होंगी। पुरानी योजनाओं को दोबारा लागू करने का यह सही समय है। आत्मविश्वास बनाए रखें।

मकर राशि

मकर राशि के राशि के जातकों के लिए यह समय धन-संपत्ति अर्जित करने के लिए बहुत शुभ है। कारोबार में विस्तार और साझेदारी में सफलता मिलेगी। यह समय उन बड़े प्रोजेक्ट्स को आरंभ करने के लिए उपयुक्त है, जिन्हें आप लंबे समय से स्थगित कर रहे थे। शेयर बाजार, रियल एस्टेट या अन्य निवेश योजनाओं में सफलता मिल सकती है। शारीरिक और मानसिक ऊर्जा में वृद्धि होगी, जिससे आप हर कार्य में सफलता प्राप्त करेंगे। लंबे समय से रुके हुए काम पूरे करने का प्रयास करें और अवसरों का भरपूर उपयोग करें।

ये भी पढ़ें: Video: छाया ग्रह केतु से क्यों लगता है डर, 2025 में किस पर होगा कैसा असर? पंडित सुरेश पांडेय से जानें

डिस्क्लेमर: यहां दी गई ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Jan 26, 2025 09:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें