देशभर में आज मासिक शिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। आज के दिन भगवान शिव की पूजा और व्रत रखने से साधक को विशेष फल की प्राप्ति होती है। हालांकि ज्योतिष दृष्टि से भी रविवार का दिन बेहद खास है क्योंकि आज चंद्र देव नक्षत्र गोचर करेंगे। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, आज 25 मई 2025 को सुबह 11 बजकर 12 मिनट पर चंद्र देव शुक्र के नक्षत्र भरणी में गोचर करेंगे। ये नक्षत्र मेष राशि में स्थित है और इसे 27 नक्षत्रों में दूसरा स्थान प्राप्त है।
ज्योतिष शास्त्र में चंद्र देव को मनोबल, माता, सुख, विचार, मन और चंचलता का दाता माना गया है, जो लगभग सवा दो दिन तक ही प्रत्येक राशि में मौजूद रहते हैं। आज पंचांग की मदद से हम आपको उन राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके जातकों को आज मासिक शिवरात्रि पर चंद्र गोचर से लाभ होने की संभावना अधिक है।
मिथुन राशि
चंद्र देव की कृपा से मिथुन राशिवालों को आर्थिक लाभ होने की संभावना अधिक है। यदि आपके घर में कोई परेशानी चल रही है तो उसका समाधान मिल जाएगा। नौकरी कर रहे जातकों के काम से उनका बॉस खुश होगा और बोनस देने के बारे में विचार कर सकता है। कारोबारी वर्ग सही समय पर नई डील का सौदा कर लेंगे, जिससे उन्हें भविष्य में अच्छा-खासा मुनाफा होगा। इसके अलावा उम्रदराज जातकों का स्वास्थ्य भी बदलते मौसम में बढ़िया रहेगा।
- उपाय- शिवलिंग पर जल अर्पित करें।
- लकी रंग- नीला
ये भी पढ़ें- Darsh Amavasya 2025: जानें दर्श अमावस्या पर चंद्र देव और पितरों की पूजा विधि
सिंह राशि
आज मासिक शिवरात्रि पर सिंह राशिवालों को कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। घर में खुशी और प्यार का संतुलन बना रहेगा। कारोबारियों की कुंडली में मकान खरीदने का योग बन रहा है। यदि कोई संपत्ति खरीदने की सोच रहे हैं तो उसकी डील जल्द से जल्द फाइनल कर दें। उम्रदराज जातकों को बारिश में अपनी सेहत का खास ध्यान रखना होगा। बाहर का तला-भुना खाना न खाएं और ज्यादा से ज्यादा योग करें।
- उपाय- शिव जी और चंद्र देव की पूजा करें।
- लकी रंग- आसमानी
तुला राशि
मिथुन और सिंह के अलावा तुला राशिवालों को भी आज होने वाले चंद्र गोचर से लाभ होने की संभावना अधिक है। उम्मीद है कि विवाह योग्य जातकों के लिए किसी रिश्तेदार के घर से शादी का रिश्ता आएगा। मेडिटेशन करने से युवाओं को मानसिक शांति मिलेगी और मौसमी बीमारियों से भी छुटकारा मिलेगा। उम्रदराज जातकों के स्वभाव में नरमी आएगी और वो घरवालों के साथ अच्छा समय बिताएंगे।
- उपाय- लाल कपड़े में नारियल बांधकर बहती हुई नदी में प्रवाहित करें।
- लकी रंग- सफेद
ये भी पढ़ें- Numerology: फिल्म इंडस्ट्री में जरूर किस्मत आजमाएं इन तारीखों पर जन्मे लोग, नहीं मिलेगी निराशा
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।