---विज्ञापन---

ज्योतिष

Budh ki Chaal: वाणी-बुद्धि के स्वामी बुध ने बदली दिशा; करियर, व्यापार, नौकरी और लव लाइफ पर होंगे ये पॉजिटिव असर!

Budh ki Chaal: ज्योतिष गणना के अनुसार, 28 फरवरी, 2025 से वाणी, व्यापार और धन लाभ के स्वामी बुध सूर्य की परिक्रमा पथ पर अपनी दिशा बदलकर उत्तरमार्गी हो चुके हैं। इसका करियर, व्यापार, नौकरी और लव लाइफ पर पॉजिटिव असर होने के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं, ये असर किस प्रकार के होंगे?

Author Edited By : Shyam Nandan Updated: Feb 28, 2025 23:06
budh-ki-chaal-2025-rashifal

Budh ki Chaal: वैदिक गणित और ज्योतिष के नियम हजारों साल पहले ऋषि-मुनियों द्वारा स्थापित किए गए थे, जो आज भी ग्रहों की गति और खगोलीय घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी में उपयोगी हैं। ग्रहों की विभिन्न गतियों का राशियों पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। सूर्य के चारों ओर ग्रहों का परिभ्रमण अनिवार्य है। ग्रह जिस पथ पर भ्रमण करते हैं, उसे क्रांतिवृत्त कहा जाता है। शुक्रवार 28 फरवरी, 2025 को ब्रह्म मुहूर्त के समय 3 बजकर 9 मिनट पर वैदिक ज्योतिष के एक सबसे शुभ ग्रह बुध ने इसी क्रांतिवृत्त पर अपनी दिशा बदल ली है और वे उत्तरमार्गी हो गए हैं।

हिन्दू धर्म में उत्तर दिशा को धन की दिशा माना जाता है, जिसके स्वामी भगवान कुबेर हैं। वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को लेखा-जोखा, धन लाभ, व्यापार, वाणिज्य, शेयर बाजार और व्यापारिक साझेदारी का कारक माना गया है। बुध ग्रह इन सभी क्षेत्रों का स्वामी और नियंत्रक होता है। बुध के दिशा में परिवर्तन से करियर, व्यापार, नौकरी और लव लाइफ पर पॉजिटिव असर होने के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं, ये असर किस प्रकार के होंगे?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: बड़े कारगर हैं ये 3 वास्तु उपाय, आजमाते ही छूमंतर हो जाएगी बड़ी से बड़ी टेंशन!

स्टूडेंट्स के करियर पर असर

बुध ग्रह का शिक्षा और करियर से गहरा संबंध है। जब बुध उत्तरमार्गी होते हैं, तो छात्रों की पढ़ाई में रुचि बढ़ती है और उनकी समझने की क्षमता मजबूत होती है। जो लोग विशेषकर संचार, लेखन, गणित, विज्ञान या तकनीकी क्षेत्रों से जुड़े हैं, उनको नए अवसर मिलने के योग बन रहे हैं। यह समय नई योजनाएं बनाने और उन्हें सफलतापूर्वक लागू करने के लिए के बेहतर समय है। प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे परिणाम आने से सरकारी नौकरी मिलन के चांसेज हैं।

---विज्ञापन---

व्यापार पर असर

बुध ग्रह का व्यापार और कारोबार से गहरा संबंध है। जब बुध उत्तरमार्गी होते हैं, तो व्यापारिक सौदों में सफलता मिलती है और नए ग्राहकों से संपर्क बढ़ेगा। व्यापारियों को नई योजनाएं बनाने और उन्हें सफलतापूर्वक लागू करने में सहायता मिलेगी। विदेश से जुड़े कामकाज से धन का प्रवाह बढ़ेगा। इनकम बढ़ने से व्यापार का विस्तार होने के प्रबल योग हैं।

नौकरी पर असर

बुध के उत्तरमार्गी होने पर कार्यक्षेत्र में नए अवसर मिलते हैं। यदि आपने पहले से ही कड़ी मेहनत की है, तो इस समय उनका अच्छे परिणाम आएंगे। नौकरीपेशा लोगों को इस समय प्रमोशन के साथ वेतन वृद्धि के अवसर मिलने के योग बन रहे हैं। आपके काम के लिए आपको कार्यक्षेत्र में मान्यता मिलेगी। आप पर आपके वरिष्ठ अधिकारियों का विश्वास बढ़ेगा। इनकम बढ़ने से जीवन के रहन-सहन यानी लाइफस्टाइल में सकारात्मक बदलाव आएगा।

लव लाइफ पर असर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध ग्रह का संचार और समझ से गहरा संबंध है। यह देखा गया है कि जब बुध उत्तरमार्गी होते हैं, तो लव लाइफ सहित हर प्रकार के संबंधों में बेहतर संवाद होता है और मनमुटाव दूर होते हैं। बुध की दिशा में बदलाव से प्रेमियों के आपसी समझ और विश्वास बढ़ेगा। इससे रिश्तों में मजबूती आएगी। यह समय नए रिश्ते बनाने के लिए भी यह समय अच्छा है। बिगड़े संबंधों में भी सुधार होगा।

ये भी पढ़ें: Theory of Karma: सावधान! बकाया मत छोड़ें ये 3 चीजें, वरना अगले जन्म में भी चुकाना पड़ेगा कर्ज!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Feb 28, 2025 06:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें